मुरादाबाद (उ.प्र.) : महिलाओं और युवतियों के साथ प्रताड़ना के मामले तो सामने आते ही है, लेकिन उनके साथ इतने भयानक काण्ड भी हो जाते है, जिनको सुनने का साहस भी जुटा पाना मुश्किल हो जाता है। उसके अलावा मात्र 14 साल की उम्र क्या होती है, ऐसी नाजुक उम्र में भयानक घटना का शिकार होने के बाद जीवनभर जीना कितना मुश्किल हो सकता है, ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी कभ नहीं सोचते। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दो महीने पहले लापता हुई लड़की ने घर लौटकर दिल दहला देने वाली आपबीती सुनाई है। पीड़िता ने बताया है कि दो महीने तक कैसे उसके ऊपर अत्याचार किया गया। यहां 14 वर्षीय दलित लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ बार-बार सामूहिक बलात्कार किया गया, दो महीने तक लड़की के साथ भयानक तरह के रूह कंपाने वाले काम किये गये। पुलिस ने बुधवार को बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भगतपुर थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) संजय कुमार पंचाल ने बताया कि लड़की के परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई थी शिकायत के अनुसार, लड़की को बंधक बनाए रखने के दौरान “आरोपियों ने कथित तौर पर उसके हाथ पर बने ‘ओम’ टैटू को तेजाब से जला दिया, उसे जबरन मांस खिलाया और उसे और अधिक प्रताड़ित किया।” प्रताड़ना इतनी दी गई है कि शब्दों में लिख पाना भी मुश्किल है।
2 जनवरी को हुआ था अपहरण :
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर चार आरोपियों – सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ – पर भारतीय न्याय संहिता, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि शिकायत करने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि 2 जनवरी, 2025 को उसकी भतीजी का उस समय अपहरण कर लिया गया जब वह दर्जी के पास जा रही थी। इस घटना के बाद से परिजन न्याय के लिये भटकते रहे।
नाबालिग के साथ बर्बरता :
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
पुलिस ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि आरोपियों ने उसे कार में अगवा कर लिया और नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। एसएचओ ने बताया कि शिकायत के अनुसार नाबालिग को एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ कई बार सामूहिक बलात्कार किया गया, लगातार उसके साथ मनमर्जी के घिनौने काम किये गये। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उसे और उसके परिवार को इस घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पंचाल ने बताया, “बाद में उसे भोजपुर क्षेत्र में ले जाया गया था और दूसरे कमरे में बंद कर दिया गया, जहां से वह भाग निकली और कुछ दिन पहले अपनी मौसी के घर लौट आई।”
केस वापस लेने की धमकी दे रहे आरोपी :
पुलिस अधिकारी पंचाल ने बताया कि लड़की के परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी उन्हें मामला वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कुंवर आकाश सिंह ने पुष्टि की कि भगतपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया, “आरोपियों में से एक सलमान को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जांच जारी है।” वहीँ न्याय के लिये परिजन परेशान होते रहे और मामले में भी परिणाम तब आया जब मौका पाकर लड़की वहां से भाग पाई। अन्यथा यह मामला उअर दरिंदगी कब तक चलती कह पाना मुश्किल है।