एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर अमन साहू का जेल में किया हुआ फोटो शूट सुर्ख़ियों में, जेल प्रशासन पर उठती उँगलियाँ।

रायपुर : लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्तर अमन साहू का एनकाउंटर हो चुका है, यह छत्तीसगढ़ और झारखण्ड पुलिस के लिये सरदर्द बन चुका था। झारखंड के पलामू जिले में मंगलवार को एनकाउंटर में ढेर गैंगस्टर अमन साहू (अमन साव) को सोमवार रात 8.11 बजे रायपुर से लेकर निकली थी। रांची पहुंचने से पहले रास्ते में यह घटना हो गई। अमन पर छत्तीसगढ़ में अलग-अलग थानों में पांच मामले दर्ज हैं। इस एनकाउंटर के बाद अब अमन की फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई है। यह साफ तौर पर फोटोशूट की तरह दिख रहा है। अमन बैरक के अंदर है। बाहर से गेट बंद है। यह फोटो उसी दिन की बताई जा रही है कि जिस दिन वह जेल में गया था। वहीँ यह फोटो सामने आने के बाद जेल प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहा है। अमन साहू रायपुर सेंट्रल जेल में पिछले 148 दिनों से बंद था। इस दौरान उसने जेल में न केवल रील बनाई बल्कि फोटोशूट भी कराया जो अब चर्चा का विषय बन गया है।

कनाडा और मलेशिया से ऑपरेट हो रहा फेसबुक अकाउंट :

  • एनकाउंटर में मारे जाने के बाद साहू के गुर्गों ने फेसबुक पर पोस्ट की है, जो अब वायरल हो रही है। पोस्ट में अमन साहू का समर्थन करते हुए कैप्शन लिखा गया है।
  • मारे जाने के 13 घंटे पहले अमन के फेसबुक अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की गई है। उसमें वह सोफे में बैठा हुआ दिख रहा है।
  • अमन का अकाउंट कनाडा और मलेशिया से ऑपरेट किया जा रहा है। मारे जाने की खबर के बाद एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है।
  • जो फोटो वायरल हो रही है, वह 19 अक्टूबर 2024 के बाद की है। इस फोटो में अमन जेल के सेल में बंद है और उसने विभिन्न पोज देकर फोटोशूट कराया है।
  • इस फोटो के वायरल होने के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि आखिर कैसे एक बंदी को जेल में फोटोशूट कराए जाने की अनुमति मिल गई।

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

इस फोटो के वायरल होते ही कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि अगर एक गैंगस्टर को जेल में फोटोशूट करने की अनुमति मिली, तो जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा होता है। वहीँ आपको बता दें कि रंगदारी नहीं देने पर अमन साहू द्वारा फायरिंग करवाई गई थी। 13 जुलाई 2024 को अमन साहू ने झारखंड जेल में रहते हुए अपने शूटरों को रायपुर भेजकर तेलीबांधा थाना क्षेत्र के पीआरए ग्रुप के बाहर फायरिंग करवाई थी। यह काण्ड काफी चर्चित हुआ था, जिससे राजधानी में दहशत का माहौल बन गया था। अमन को 14 अक्टूबर को कारोबारी पर फायरिंग मामले में रायपुर लाया गया था। इसके अलावा पांच मामले और भी अमन के खिलाफ दर्ज हैं। इसके बाद से 148 दिन तक वह रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद था।