रायपुर : नियमित तौर पर वाहनों की चेकिंग के दौरान राजधानी रायपुर में पुलिस ने चौंकाने वाली कार्यवाही की है, यहां आमानाका चैकिंग पॉइंट पर पुलिस ने एक इनोवा कार से करीब साढ़े चार करोड़ रुपए नगद बरामद किए हैं। यह रकम रायपुर से महाराष्ट्र की तरफ ले जाई जा रही थी। सूत्रों के अनुसार, सफेद रंग की इनोवा कार (क्र.नं. 23 BH 8886 J) में बड़ी मात्रा में नगद रूपये छुपाए गए थे। कार के अंदर एक डेक तैयार कर रकम को छुपाया गया था। पुलिस को मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर इस कार को आमानाका क्षेत्र में चेकिंग के दौरान रोका गया और तलाशी ली गई, जिसमें नगद रकम की बरामदगी हुई। इतनी रकम देखकर पुलिस भी काफी हैरान हुई है।
वहीँ इस मामले में पुलिस ने कार के चालक और एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे इस रकम के बारे में कुछ नहीं जानते और उन्हें सिर्फ नागपुर के पास गाड़ी बदलने के लिए कहा गया था। हालांकि, पुलिस को शक है कि यह रकम हवाला या सट्टे से संबंधित हो सकती है। इस मामले की जांच अभी जारी है, और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। आजाद चौक सब डिवीजन के सीएसपी आईपीएस अमन झा ने इस बड़ी कार्यवाही की पुष्टि करते हुए बताया कि जब्ती की कार्यवाही की जा रही है और इस मामले में गहन जांच की जायेगी। अभी हाल ही में राजधानी क्रिकेट का खेल आयोजित हुआ है, ऐसे सट्टे की रकम का संदेह जताया जा रहा है।
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/