बछड़े का मिला कटा हुआ सिर, मामले में हुआ बड़ा खुलासा, गिरफ्त में 8 लोग।

मुंगेली : गौ तस्करी अपने चरम प् है, वहीँ आये दिन गौहत्या के मामले भी सामने आते रहते है, साथ ही यह मामला हिन्दू धार्मिक भावनाओं से जुड़ा होने के कारण बड़े बवाल का स्वरूप ले लेता है, ऐसे ही छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की पुलिस ने बछड़े को मारकर बेचने की योजना बनाने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास रखे हथियार को जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि, होली त्यौहार के दौरान ग्रामीणों ने गांव के एक खेत में बछड़े का सिर कटा हुआ दिखा था। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी। वहीं गांव के खेत में बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने पर गुस्साए हिंदू संगठनों ने इसका विरोध कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा था। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेकर 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना ग्राम पंचायत हेड़सपुर नवागांव की है। यहाँ बताया जा रहा है कि, 16 मार्च को गांव के एक खेत में गाय के बछड़े का सिर धड़ से अलग पड़ा हुआ मिला था। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद लिखित आवेदन पर थाना सिटी कोतवाली में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। इस मामले को लेकर पुलिस ने टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाशी में जुट गए थे। वहीँ जांच के दौरान आसपास में लगे कैमरे और सायबर सेल तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया गया। मुखबिरों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई थी।  

ये आरोपी गिरफ्तार :

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने पर बताया कि, होली के दौरान मारकर बेचने के लिए बछड़े को मारा गया था। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें आरोपी 42 वर्षीय बबला उर्फ राजेश निवासी हेड्सपुर, 65 वर्षीय जीतू उर्फ जीतराम बारलेनिवासी ग्राम करहुल, पुलिस सहायता केन्द्र लिमतरा, प्रदीप मसीह, प्रवीण मसीह ग्राम गणेशपुर थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार, 40 वर्षीय सुशील जांगड़े ग्राम हेड़सपुर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली, 31 वर्षीय मेला राम दिवाकर ग्राम रामाकापा, 40 वर्षीय मनोज दिवाकर ग्राम रामाकापा, 50 वर्षीय अशोक उर्फ बैहा ग्राम रामाकापा थाना सिटी कोतवाली मुंगेली को अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया है, ये सभी इसाई समुदाय से सम्बद्ध बताये गये है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार को जब्त किया गया है।