प्रेमी साहिल के साथ मिलकर चीर दिया पति का सीना, सामने आई मौत की खौफनाक कहानी।

मेरठ (उ.प्र.) : मर्यादा पुरुषोत्तम के देश में आये दिन चरित्रहीनता के मामले सामने आ रहे है, जिससे भारतीय संस्कृति लगातार दूषित हो रही है, वहीँ बीते दिनों मेरठ में एक खौफनाक मामला सामने आया था, इस मामले में एक पत्नी ने अपने पति को ऐसी मौत दी है, जिसे सुनकर आपका खून खौल उठेगा। मेरठ के इस चर्चित सौरभ हत्याकांड की अब एक एक परत अब खुल गई है कि कैसे एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा है और उसके शव के टुकड़े कर उसे ड्रम में डाला और उसे सीमेंट का घोल डालकर सील कर दिया। मेरठ पुलिस ने केस का खुलासा किया है और बताया कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ की हत्या कर डेडबॉडी के तीन टुकड़े किये थे। यह खौफनाक घटना खुलने के बाद पुलिस भी हैरान है।

शादी के बाद प्रेम – प्रसंग :

इस मामले के खुलासे में बात आगे बढ़ाने से पहले आपको छोटी सी सच्ची कहानी बताते है, जिसमें कीपैड मोबाइल चलाने वाली महिला को उसकी सहेलियों ने उसको कई बार टोका जिसके बाद उसने अपने पति से स्मार्ट फोन खरीदने की बात कही और फिर फेसबुक व्हाट्सएप में वह दूसरे के चक्कर में आकर पति को छोड़कर चली गई, ऐसे कई मामले सामने आ रहे है, हालाँकि यह कहानी वर्तमान मामले से जुड़ी हुई नहीं है, वहीँ इस खौफनाक मामले में सौरव और मुस्कान ने इंटरकास्ट मैरिज की थी। सौरभ ने बताया था कि वह मर्चेंट नेवी में ऑफिसर है लेकिन वह विदेश में एक बेकरी में काम करता था। शादी के बाद दोनों की एक बेटी हुई, दोनों पहले परिवार के साथ रहते थे लेकिन बाद में किराए का घर ले लिया था। सौरभ जब विदेश चला गया तो मुस्कान अकेली हो गई और अकेलापन दूर करने के लिए मुस्कान साहिल के नजदीक आती चली गई। मुस्कान और साहिल एक साथ पढ़े थे और दोनों एक दूसरे को जानते थे।

अवैध रिश्ता और कत्ल की खौफनाक कहानी

शादी के बाद मुस्कान की मुलाकात 2019 मेंं साहिल से एक बार मॉल में हुई थी। दोनों ने एक दूसरे को अपना फोन नम्बर दिया था। फोन पर बातचीत के बाद दोनों की मुलाकात शुरू हुई और मुलाकात प्यार में बदले गई और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए। पति सौरभ को प्रेम प्रसंग का पता चल गया था, जिसके चलते 2021 में सौरभ ने मुस्कान से तलाक के लिए अर्जी लगाईं थी। इसके बाद मुस्कान ने नवंबर में भी सौरव की हत्या की योजना भी बनाई थी लेकिन कामयाब नहीं हो सकी थी।

मुस्कान के जन्मदिन पर सौरव 24 फरवरी को मेरठ आया था। उसके आने से पहले ही मुस्कान ने उसे रास्ते से हटाने के लिए  योजना बना ली थी और 22 फ़रवरी को 800 रुपये में मुर्गा काटने वाला चाकू खरीदा था। फिर 25 फरवरी को हत्या की योजना विफल हो गई थी। फिर उसकी बेटी की परीक्षाएं शुरू हो गईं, जब 3 मार्च को बेटी की परीक्षा खत्म हो गई तो मुस्कान ने उसे नानी के घर छोड़ दिया फिर उसी दिन रात में सौरभ के आने से पहले मुस्कान ने कोफ्ता मंगवाया और उसमें बेहोशी की दवा मिला दी। 

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर चीर दिया पति का सीना :

साहिल पहले से ही घर में मौजूद था और ज़ब सौरभ बेहोश हो गया तो मुस्कान से साहिल ने चाकू से सौरभ के सीने पर वार करने के लिए कहा। चाकू की नोंक खुद मुस्कान ने सीने पर रखी और साहिल ने उसका हाथ पकड़कर प्रेशर दिया। दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या की फिर बाथरूम में ले जाकर उसके हाथ की हथेली और सिर को काटा।  साहिल सौरभ का सिर और हाथ अपने साथ ले गया और एक बैग के अंदर धड़ रखकर बेड में छुपा दिया। इस तरह उन्होंने इस खौफनाक मौत की साजिश रची और घटना को अंजाम दिया।

इस तरह दिया खौफनाक वारदात को अंजाम :

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

चार मार्च को मुस्कान ने ब्लिंकिट से 10 किलो ब्लिचिंग पाउडर मंगवाया था और घर में लगे खून के धब्बे साफ किये। फिर वो एक बड़ा ड्रम और सीमेंट खरीदकर लाई। ड्रम में सिर, हाथ, धड़ और चाकू सब डाल दिया और ड्रम को सील कर दिया। इधर, साहिल जो सौरभ के सिर और हाथ को अपने घर पैक करके ले गया था वह लेकर मुस्कान के पास पहुंचा और दोनों ने सभी बॉडी पार्ट्स को ड्रम में डालकर सीमेंट को पानी में मिलाकर उसे भर दिया। यह पूरी योजना सम्पन्न कर दोनों यानी मुस्कान और साहिल वहां से शिमला चले गये। फिर वहां से दोनों मनाली गए और फिर वहां से कसौली चले गए।

पति की हत्या के बाद प्रेमी के साथ चली गई टूर पर :

दोनों टूर से जब वापस आए तो बेटी को नानी के यहां से ले आए। बेटी अपने पापा से मिलने की जिद कर रही थी। जब मुस्कान के माता पिता ने उससे पूछा कि सौरभ कहां है। तो मुस्कान ने सौरभ के परिवार पर आरोप लगाया कि उसके परिजनों ने उसे मार दिया है। मुस्कान के परिवार को यह कहानी समझ में नहीं आई। जब उन्होंने सख्ती से पूछा तो मुस्कान ने पूरी कहानी बता दी। इसके बाद उसके माता पिता ही उसे लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस तरह इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ।

कत्ल में आया नया एंगल :

इस पूरी कहानी में एक नया एंगल ये निकलकर आया है कि मुस्कान और साहिल दोनों स्नेपचैट इस्तेमाल करते थे। साहिल ने बी कॉम तक की पढ़ाई की है। मुस्कान साहिल को अलग अलग फेक आईडी से मैसेज करती थी। एसपी सिटी मेरठ ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सौरभ के मर्डर की सारी योजना मृतक की पत्नि मुस्कान की थी। मुस्कान ने कुछ स्नैप चैट पर फेक आईडी बना रखी थी और अपने प्रेमी साहिल को बताया कि साहिल की मरी हुई मां अवतरित हो गई है और उन्होंने कहा है कि सौरभ का वध करना होगा। 

भक्ति संगीत के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti

एसपी ने बताया कि साहिल इन बातों पर भरोसा करता था। साहिल को कब्जे में लेने के बाद नवंबर में मुस्कान ने दोस्तों से ऐसी जगह पूछी कि उसे पूजा करने के बाद पूजा का सामान कहीं दबाना है। पर वो प्लान कर रही थी कोई ऐसी जगह मिल जाए जहां हत्या के बाद सौरभ को जमीन में गाड़ा जा सके। इस तरह एक भरा पूरा परिवार एक खौफनाक वारदात की बलि चढ़ गया।

माता – पिता ने बताया :

साल 2019 में मुस्कान अपनी बेटी को प्ले स्कूल लेकर जाती थी, जहां उसकी मुलाकात स्कूल में साथ पढ़ने वाले साहिल से हुई और दोनों में फिर एक बार दोस्ती हो गई। दोनों की मुलाकातें बढ़ीं फिर प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा और दोनों अक्सर साथ समय बिताने लगे। मुस्कान की मां और पिता ने बताया कि साहिल अच्छा लड़का नहीं है वो मेरी बेटी को गलत आदत लगा रहा था। साहिल मुस्कान को नशे का इंजेक्शन और सूखे गांजे का नशा, चरस भी पिलाता था जिससे मुस्कान भी नशे की आदी हो गई थी। साहिल का कमरे की जब जांच हुई तो पता चला कि वह नशे के साथ साथ तंत्र मंत्र भी करता था।

पुलिस ने उसके घर से सौरभ की डेड बॉडी वाला ड्रम बरामद किया है। सीमेंट जमा होने से ड्रम इतना टाइट हो गया था कि ड्रम को पोस्टमॉर्टम हाउस ले जाया गया जहां कटर से काटकर सौरभ के बॉडी पार्ट्स निकालकर उनका पोस्टमॉर्टम किया गया। फिलहाल मुस्कान उसके बॉयफ्रेंड साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुस्कान के माता पिता का कहना है उनका दामाद बहुत अच्छा था, उनकी लड़की ने अपने पति की जान ली है उसको फांसी की सजा होनी चाहिए।