सोनभद्र (उ.प्र.) : सोनभद्र जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आने के बाद हड़कंप मंच गया है, जिले में शादी कराने वाली मैट्रोमोनियल साइट की मदद से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी शख्स नौकरीपेशा महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाकर उनसे शादी करता था और फिर लाखों रुपये ऐंठने का काम करता था। ऐसे ही एक व्यक्ति ने नौ शादियां कीं है, वह ऐसी महिलाओं को टारगेट करके शादी करता था जो अकेली हों। सरकारी नौकरी या व्यापार में अच्छा पैसा कमा रही हो।महिलाओं के नाम पर लोन भी लिया है, कई महिलाओं से उसके बच्चे भी हुए है। टारगेट पूरा कर उन महिलाओं को फिर पहचानने से भी इंकार कर गायब हो जाता था। कुछ शादियां उसने शादी डॉट कॉम से भी कीं थी। वहीँ इस अजीबो-गरीब मामले का खुलासा तब हुआ जब राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक संतकबीर नगर से आई महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। उस महिला ने पुलिस को बुला लिया। तब जाकर यह मामला सबके सामने आया।
इस मामले में राबर्ट्सगंज कोतवाली ठाने में शुक्रवार को पहुंची एक शिक्षिका सहित तीन महिलाओं ने आरोपी पर झांसे में रखकर नौ महिलाओं से शादी करने का आरोप लगाया है। सभी महिलाओं ने एक ही व्यक्ति को अपना पति बताया है। पुलिस ने संत कबीर नगर निवासी एक शिक्षिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सहिजन गांव निवासी राजन गहलोत ने कई महिलाओं से झांसे में रखकर शादी कर ली और उनसे बच्चे भी किये, उसने आरोप लगाया है कि आरोपी ने शादी के बाद करीब 41 लाख रुपये का लोन भी निकलवा लिया था, यह लोन बच्चे की पढ़ाई और लखनऊ में मकान बनाने के लिए लोन भी लिया था।
शिक्षिका ने बताया कि, ‘वह संतकबीर नगर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। उसकी शादी हो चुकी थी, लेकिन पहले पति से तलाक होने के कारण वह अपनी मां के साथ रहकर नौकरी कर रही थी। इसी बीच मेरे पिता के एक परिचित के संपर्क में राजन गहलोत ने अपने को लखनऊ में मेरे घर संपर्क करके शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद बनारस विश्वनाथ मंदिर पर अन्नपूर्णा देवी के मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी की। कुछ दिनों बाद बच्चे की पढ़ाई और लखनऊ में जमीन लेने के लिए तीन बार में करीब 41 लाख रुपये लोन भी मुझसे निकलवा लिया था उसके बाद वह फिर मेरे घर आया और ट्रांसफर ललितपुर में होने की बात कहकर चला गया। फिर घर आना जाना भी बंद कर दिया।’
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
ललितपुर उसके बताए पते पर गई तब पता चला कि यहां उस नाम का कोई कर्मचारी-अधिकारी ही नहीं है। किसी तरह से बात करने पर बहुत आग्रह के बाद घर आया। उसने कहा कि अगर पुलिस को शिकायत की तो नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। जब बाद में उसके बारे में जानकारी हुई तो पता चला कि उसने कई महिलाओं से शादी की है। शिक्षिका ने बताया कि उसके अलावा दो अन्य महिलाओं ने भी उस व्यक्ति पर शादी करने का आरोप लगाया है। इस तरह इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
दो पत्नियां मिलीं तब हुआ खुलासा :
दरअसल, शुक्रवार को दो शिक्षिकाएं चुर्क क्षेत्र स्थित एक स्कूल पहुंचीं। यहां दोनों ने बताया कि इस स्कूल में तैनात एक शिक्षक ने उनसे शादी की है। इतना ही नहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि उनका पति एक अन्य शिक्षिका से शादी कर साथ रहा रहा है। इसे लेकर दोनों ने हंगामा किया। मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद दोनों शिक्षिकाएं एसपी कार्यालय पहुंचीं। इस मामले में उन्होंने आरोपी चुर्क चौकी क्षेत्र निवासी व्यक्ति के खिलाफ एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद दोनों शिक्षिकाएं स्कूल की शादीशुदा शिक्षिका को भी लेकर कोतवाली पहुंचीं। इनमें से एक पीड़ित महिला ने बताया कि वह शिक्षिका है। जून 2014 में मैट्रोमोनियल साइट के माध्यम से उसकी शादी सोनभद्र निवासी व्यक्ति से हुई थी। उससे उन्हें एक बेटा भी है।
इस मामले में एएसपी कालू सिंह ने बताया है कि, ‘संतकबीर नगर निवासी एक महिला की तहरीर पर सहिजन गांव निवासी राजन गहलोत के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।’