रायपुर : राजधानी में लूटपाट की घटनायें लगातार बढ़ रही है, ऐसे में लोग सहमे हुये खासकर सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोग सचेत नहीं रहते है, उनके साथ लूटपाट की कई घटनायें सामने आ चुकी है, वहीँ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अब अपराध की राजधानी बनती जा रही है। यहां पर बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं, आये दिन कई घटनायें सामने आ रही है। बदमाश किसी भी वारदात को अंजाम देने से नहीं घबरा रहे है। वहीँ इनमें पुलिस-प्रशासन का डर खत्म हो गया है। मामला सामने आया है कि शुक्रवार को 6 दोस्तों ने शहर के तीन अलग-अलग जगहों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लड़कों ने अपनी मौज-मस्ती के लिए मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्गों को निशाना बनाया। उन्होंने चाकू की नोक पर उनसे मोबाइल, अंगूठी और नगद छीन लिए।
इन घटनाओं में मिली जानकारी के अनुसार, लड़कों ने अपनी मौज-मस्ती के लिए लूटपाट की थी। 2 घंटों में लगातार एक के बाद एक लूट की घटना हुई। वहीं सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच पुलिस भी सक्रिय हो गई। घटना के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, इसी के आधार पर 10 घंटों के भीतर ही पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया।
पहली घटना न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्र की :
लूट की पहली घटना न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। जहां शुक्रवार की सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले छद्दू लाल यादव के साथ लूट हुई है। वहीँ प्रियदर्शनी नगर के पास दो गाड़ियों में 6 लड़के सवार होकर आए थे और उन पर चाकू अड़ा दिया। फिर जान से मारने की धमकी देते हुए पैसे और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। फिर उन्हीं आरोपियों ने फिर लूट की 2 अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया है। दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के टैगोर नगर चौक और तेलीबांधा क्षेत्र के फुंडहर चौक के पास की बताई गई है। जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले दो अलग-अलग व्यक्तियों से लूट हो गई। यहां भी आरोपियों ने चाकू दिखाकर अंगूठी, नगद रूपये और मोबाइल छीन लिया था।
तुरंत हरकत में आई पुलिस :
इन घटनाओं की जानकारी मिलते ही राजधानी पुलिस हरकत में आई। रायपुर SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह निर्देश के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल और आरोपियों के भागने के रूट की 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस दौरान पुलिस ने एक पुराने लुटेरे तेलीबांधा निवासी राहुल गौन्द्रे को पहचान लिया। उसे गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसके बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, उन्होंने अपनी मौज-मस्ती और शौक पूरे करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। राहुल की निशानदेही पर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 6, 490 रुपये कैश, 1 सोने की अंगूठी और 5 मोबाईल और वारदात में उपयोग किए गए बाइक- एक्टिवा के साथ एक चाकू भी बरामद किया गया है। वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश अब जारी है।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी :
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
1.राहुल गौन्द्रे, काशी राम नगर, रायपुर
2.मोहम्मद ताज खान, काशी राम नगर, रायपुर
3.रॉकी टाण्डी सीमा नगर उड़िया बस्ती, रायपुर
4.राजा कन्नौजे, काशीराम नगर, रायपुर
5.मोहम्मद ताहीर खान, काशीराम नगर, रायपुर