पत्नी और ससुराल वालों से त्रस्त राजीव ने की आत्महत्या, विडियो बनाकर लगाये ससुरालियों पर गंभीर आरोप।

धनबाद (झारखंड) : बहुचर्चित अतुल सुभाष कांड जैसे काण्ड लगातार सामने आ रहे है, ऐसे ही अब फिर से धनबाद में एक दवा कंपनी के पूर्व जीएम राजीव सिंह ने पत्नी और अन्य परिजनों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। राजीव ने खुदकुशी से पहले वीडियो बनाकर पत्नी और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आत्महत्या करने से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी और ससुराल वालों ने उन्हें और उनकी मां को बेहद प्रताड़ित किया है,। उन्होंने अपने चचेरे भाई और उसकी पत्नी पर भी कई गंभीर आरोप लगाए है। घटना 19 मार्च की है। धनबाद के बरटांड में सीपी सिंह इंक्लेव में रहने वाले राजीव ने अपने रूम मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने इस घटना से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे है जो ससुरालियों से पीड़ित है।

राजीव की मां ने क्या कहा?

वहीँ इस मामले में राजीव की मां सावित्री ने बताया है कि बेटा बड़ी कंपनी में नौकरी करता था, इसलिए घर पर समय नहीं दे पाता था। अगस्त 2023 में उसने उसने नौकरी छोड़ दी। इसके बाद वह पत्नी के साथ रहना चाहता था, लेकिन पत्नी और चचेरे भाई व अन्य तीनों आरोपियों ने मिल कर साजिश रची और सभी ने राजीव को मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। झूठा केस दर्ज कर उस पर मानसिक दबाव बनाया गया था। वहीँ मेरे साथ भी काफी मारपीट की थी। सावित्री का आरोप है कि अमृता व अन्य आरोपियों ने उनके फ्लैट को अपने नाम कराने का दबाव डाला था।

परिजनों ने राजीव का वीडियो धनबाद पुलिस को भी दिया है। पुलिस वीडियो की फोरेंसिक जांच कराएगी। राजीव वीडियो में बोल रहे हैं कि पत्नी अमृता सिंह, चचेरे भाई सुजीत कुमार सिंह, साला राहुल शेखर, साले की पत्नी अंशुमाली गुप्ता और ससुर शशि शेखर ने मिल कर ऐसी परिस्थितियां पैदा कर दीं कि वह दुनिया छोड़ दें, ऐसे परेशानियों से आखिर राजीव हार गया जिसके बाद उसने ये भयानक कदम उठा लिया। 

पत्नी और चचेरे भाई पर घृणित काम का आरोप :

उन्होंने कहा “मैं अपनी पत्नी और चचेरे भाई के कुकर्मों की सजा भुगत रहा हूं। अमृता शेखर और मेरा चचेरा भाई सुजीत ने मेरे पीठ के पीछे समाज में न स्वीकारे जाने वाले व समाज में घृणित माने जाने वाले कर्मों को किया। सबने मिल कर पैसों के लिए मुझे और मेरी मां को झूठे मुकदमे में फंसाया। मैं मरने से पहले समाज से गुहार लगाता हूं कि इन आरोपियों को कभी बख्शा नहीं जाए।” इस तरह राजीव ने अपनी पीड़ा विडियो में बयान की है।

राजीव की मां ने की शिकायत :

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

राजीव की मां सावित्री सिंह की शिकायत पर इन्हीं पांच लोगों के खिलाफ राजीव को आत्महत्या के लिए बाध्य करने की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हाल के दिनों में पत्नी से परेशान पतियों के आत्महत्या के मामले बढ़े हैं। इससे पहले बिहार से ही अतुल सुभाष का मामला चर्चा में रहा था। फिलहाल उत्तर प्रदेश के सौरभ की हत्या सुर्खियों में है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। देशभर में ऐसे केस अचानक से बढ़ने लगे है, जिसके बाद महिला कानूनों को लेकर सवाल उठने लगे है।