खालिस्तान पोस्टर विवाद, हिमाचल की बसों में तोड़फोड़, जवाब में हिमाचल में पंजाब रोडवेज की बसें रोकी और ‘भारत माता’ के पोस्टर लगाये।

शिमला (हिमाचल) : हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बस पर पंजाब के अमृतसर में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद शिमला निगम प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है। एचआरटीसी ने पंजाब राज्य के लिए रात्रि ठहराव वाले 20 रूटों पर बस सेवा बंद कर दी है। हिमाचल प्रदेश और खालिस्तानी नेता भिंडरावाला के समर्थकों के बीच चल रहे विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। पंजाब के अमृतसर में शनिवार को बस स्डैंड पर हिमाचल की बसों के शीशे तोड़े गए और खालिस्तान लिखा गया। अब हिमाचल के शिमला में इस पर प्रतिक्रिया मिली है। हरियाणा के अंबाला से आए एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के नेता वीरेश शांडिल्य ने शिमला के बस स्टैंड में खालिस्तानियों का झंडा फूंका और पंजाब रोडवेज की बसों पर भारत माता के पोस्टर लगाए हैं। यानी खालिस्तानी समर्थकों को उनकी की भाषा में जवाब दिया गया है। अब देश ऐसी हरकतों के कारण दो विचारधाराओं में फंस गया है।

हिमाचल की तीन बसों पर अमृतसर बस अड्डे पर नुकसान पहुंचा गया है। एक बस पर पेंट से खालीस्तान लिखा गया है। इससे पहले होशियारपुर में एचआरटीसी की बसों को नुकसान पहुंचाया गया था। इसमें दो आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।एचआरटीसी की बसें रात के समय पंजाब के अमृतसर, होशियारपुर, जालंधर व लुधियाना में रूकती हैं। वहां के बस अड्डों पर रात को पार्क किया जाता है।रात के समय पार्क की बस को नुकसान पहुंचाने के बाद निगम ने यह सख्त फैंसला लेकर रूट बंद किए। अमृतसर में एचआरटीसी की खड़ी 3 बसों को नुकसान पहुंचाने के अलावा विवादित पोस्टर भी लगाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, वीरेश शांडिल ने शिमला में खालिस्तानियों की झंडा फूंक का आह्वान किया और वह शनिवार को इस कड़ी में शिमला के न्यू बस स्टैंड पहुंचे थे, उन्होंने  पंजाब रोडवेज की बस रोककर प्रदर्शन और बस के भीतर जाकर भी नारेबाजी की। वीरेश शांडिल्य ने बस ड्राइवर को अपना फोन नंबर भी दिया और बसों के फ्रंट में पोस्टर लगाए। एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के साथ आए लोगों ने भी पंजाब रोडवेज की बस में भारत माता के पोस्टर और खालिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीँ बस स्डैंट पर अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आज मुद्दा हिमाचल की शांति को भंग करने का है और आज डिप्टी सीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। साथ ही सर्वदलीय बैठक की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सभी दलों के साथ बैठक करें और सदन में प्रस्ताव पारित करें कि जरनैल सिंह भिंडरावाला आतंकवादी था। भिंडरावाला ने गुरुद्वारा साहिब की पवित्रता भंग की थी। उन्होंने कहा कि भिंडरावाला के पोस्टर लगाने के पीछे गहरी साजिश है और हिमाचल की शांति को भंग की जा रही है।

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

शांडिल ने कहा कि खालिस्तानियों के खिलाफ हथियार उठाने की जरूरत पड़ी तो उठाएंगे, क्योंकि हिंदू और सिक्ख को लड़वाने की साजिश की जा रही है। पंजाब के अंदर जहर पैदा किया जा रहा है और इसके खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। शांडिल ने कहा कि खालिस्तानियों के खिलाफ हथियार उठाने की जरूरत पड़ी तो उठाएंगे। क्योंकि हिंदू–सिक्ख को लड़वाने की साजिश की जा रही है। पंजाब के अंदर जहर पैदा किया जा रहा है और इसके खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

वहीँ उन्होंने भिंडरावाला के समर्थकों को बॉर्डर पर नहीं रोकने का भी सवाल उठाया है। यदि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 370 खत्म कर सकते हैं तो बब्बर खालसा के आतंकवादियों को भी खत्म करें। वीरेश ने सवाल किया की आतंकवादी को संत किसने कहा और खालिस्तानी समर्थकों को कनाडा से फंडिंग हो रही है, ये पाकिस्तान के एजेंट हैं। खालिस्तानी समर्थक पूरे देश में आतंक फैला रहे हैं। उधर, दिल्ली दौरे पर गए सीएम सुक्खू ने कहा कि बसों की पंजाब में तोड़फोड़ को लेकर सीएम भगवंत मन से बात की है और जल्द इसका हल निकालेंगे।

हिमाचल सरकार ने लिया बड़ा फैसला :

शनिवार को हुई निगम प्रबंधन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पंजाब को ऐसी कोई बस नहीं भेजी जाएगी जिन का रात्रि ठहराव वहां के बस अड्डे पर हो। निगम की ओर से इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। शिमला निगम प्रबंधन के अनुसार 10 बसें अमृतसर, 4 बसें होशियारपुर, 4 बसें लुधियाना बस अड्डे और 2 बसें जालंधर बस अड्डे पर रात्रि के समय पार्क होती है। इन बसों को फिलहाल नहीं भेजा जाएगा। पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर तुरंत कार्यवाही की मांग की है। एचआरटीसी की 600 बसें पंजाब के लिए जाती हैं। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को विधानसभा में इस पर अपना वक्तव्य भी दिया। उन्होंने बताया कि पंजाब के अमृतसर बस अड्डे पर एचआरटीसी की तीन बसों को नुकसान पहुंचाया गया है। बसों के विंड स्क्रिन तोड़ी गई है।