प्रेम-प्रसंग बन रहे जानलेवा, शादीशुदा महिला हत्याकांड में नाबालिग प्रेमी गिरफ्त में, मामले में खुला घिनौना रहस्य।

रायपुर : चार दिन पहले को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना धरसींवा क्षेत्रांतर्गत ग्राम मोहंदी स्थित एक खेत में एक महिला का शव सड़ा-गला व अर्धनग्न अवस्था में पडा है जिसे कुत्ते नोंचकर खा रहे थे। सूचना पर तत्काल थाना धरसींवा पुलिस एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल पहुंचकर शव एवं घटना स्थल सहित आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर थाना धरसींवा में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया था।

वहीँ अब धरसींवा थाना क्षेत्र में इस अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने एक अपचारी बालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, ये अब पुलिस की गिरफ्त में है, इन्होंने प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला की नृशंस हत्या कर दी थी। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना धरसींवा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में इस वारदात का खुलासा हुआ है जो कि चौंकाने वाला है।

घटना का खुलासा :

इस घटना में सामने आया है कि दिनांक 23 मार्च को ग्राम मोहदी-टाढ़ा मार्ग स्थित एक खेत में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया था। महिला का शव अर्धनग्न था और जानवरों द्वारा नोचा जा चुका था। इस मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें पता चला कि महिला की गला दबाकर और धारदार वस्तु से हमला कर हत्या की गई थी। वहीँ जांच के दौरान मृतिका की पहचान सरिता यादव (24) निवासी ग्राम खौली, थाना खरोरा, रायपुर के रूप में हुई है। वर्तमान में वह ग्राम नरदहा, थाना विधानसभा में रह रही थी, जिसकी जानकारी पुलिस को मिली।

पुलिस टीम की सक्रियता से हुआ खुलासा :

इस मामले में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एएसपी लखन पटले, एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला पूर्णिमा लामा, डीएसपी क्राइम संजय सिंह एवं थाना प्रभारी धरसींवा की टीम ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू की, जिसके परिणाम स्वरुप आरोपी गिरफ्त में आ गये।

खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/

पुलिस ने मृतका के परिजनों और उसके आसपास के लोगों से पूछताछ की थी। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना से पुलिस को पता चला था कि मृतिका का प्रेम संबंध ग्राम जावा मोहदी निवासी एक अपचारी बालक से था। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें आवश्यक जानकारी सामने आई। इस मामले में सामने आया है कि विधानसभा थाना क्षेत्र के मोहदी गांव में रहने वाली सरिता यादव पति के साथ मायके में रहती थी। सरिता यादव अक्सर कम उम्र के लड़के को घर पर बुलाती थी और घंटों मुलाकात करती थी। महिला अपने नाबालिग प्रेमी से अंतिम बार मिलने के लिए 22 मार्च को रात में घर से निकली। फिर जो हुआ, उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी।

सामने आया हत्या का कारण और साजिश :

पूछताछ में अपचारी बालक ने कबूल किया कि मृतका से उसके प्रेम संबंध थे, लेकिन जब उसे पता चला कि वह किसी और से भी बात कर रही है, तो उसने हत्या की योजना बना ली थी। उसने अपने दोस्त समीर निषाद उर्फ भुरू और कोमल धीवर को इस साजिश में शामिल किया। दिनांक 20-21 मार्च की दरम्यानी रात को अपचारी बालक ने मृतका को मिलने बुलाया था। समीर निषाद और कोमल धीवर के साथ मिलकर उन्होंने उसे बाइक पर बैठाकर ग्राम मोहदी के एक सुनसान खेत में ले गए। वहाँ पर नाबालिग बॉयफ्रेंड ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर शादीशुदा गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। आरोपी ने महिला के प्राइवेट पार्ट में चम्मच घुसा दिया और स्टील की धारदार चम्मच से गर्दन पर हमला किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद मृतिका का मोबाइल फोन लेकर आरोपी कोमल धीवर को सौंप दिया।

इन आरोपियों की गिरफ्तारी :

भक्ति संगीत के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल :  https://www.youtube.com/@MachisFilmBhakti

1. समीर निषाद उर्फ भुरू (19) निवासी मोहदी, थाना खरोरा, रायपुर।

2. कोमल धीवर (19) निवासी चंदखुरी फार्म बस्ती, थाना मंदिर हसौद, रायपुर।

3. अपचारी बालक (नाम गोपनीय) को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की कार्यवाही :

तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से एक जघन्य अपराध का खुलासा हुआ और आरोपियों को कानून के दायरे में लाया गया, वहीँ नाबालिग होने के कारण ऐसे जघन्य अपराधियों को कानून से सजा में छूट भी मिल जाती है, ऐसे अपराधी आगे चलकर अपराध के दलदल में गहरे घुस जाते है। वहीँ इस खौफनाक घटना ने राजधानीवासियों का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है। इसी तरह के काण्ड लगातार जो प्रेम – प्रसंगों से जुड़े हुये है उनमें लगातार हत्या जैसे मामले ही सामने आ रहे है, ये काफी जानलेवा बन गया है।