कोरिया : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बड़गांव कोसाबारी इलाके में पुलिया के नीचे बोरी में लिपटे शव की गुत्थी अब सुलझ गई है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामला सुलझा लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस अपराध के पीछे मृतक की पत्नी और बेटी का ही हाथ था। उन्होंने 1 लाख रुपये की सुपारी देकर वारदात को अंजाम दिलवाया था, मामले का यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस घटना में मिली जानकारी के अनुसार, 29 मार्च को बड़गांव कोसाबारी पुलिया के नीचे कंबल, दरी और बोरी में लिपटा हुआ एक शव बरामद हुआ था, जिससे क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया था।
इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की। शव की पहचान खुटरापारा निवासी अशोक कुमार कुर्रे के रूप में हुई। मृतक एसईसीएल महाप्रबंधक कार्यालय में अस्थायी रूप से फाइल बाइंडिंग और चाय पिलाने का काम करता था। पुलिस ने बताया कि, मृतक की पत्नी सांता कुर्रे ने 26 मार्च को थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन मामले की गहराई से जांच करने पर पता चला कि, यह पूरा मामला हत्या का है, जिसमें हैरानजनक खुलासा हुआ है।
पूछताछ में पत्नी और बेटी ने कुबूल किया अपना जुर्म :
पुलिस की पूछताछ में मृतक की पत्नी और बेटी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। मृतक की बेटी सरिता कुर्रे उम्र 21 वर्ष ने बताया कि, उसका पिता नशे का आदी था और रोज रात में उसकी मां के साथ मारपीट करता था। इतना ही नहीं, पिछले एक साल से वह अपनी बेटी के साथ अश्लील हरकतें भी कर रहा था। इन अत्याचारों से परेशान होकर मां-बेटी ने उसकी हत्या की साजिश रची और अपने परिचित शहनाज खान और उसके बेटे तौसिफ खान (बाबू) से संपर्क किया। तौसिफ और उसके साथी अमानुल खान (बाबा) ने हत्या के लिए 1 लाख रूपए की मांग की थी। सौदा तय होने के बाद 40,000 रूपए एडवांस दिए गए और हत्या की योजना को अंजाम दिया गया।
ऐसे हुई थी हत्या :
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
19 मार्च की रात 10 बजे सरिता ने तौसिफ और अमानुल को घर बुलाकर अंदर छिपा लिया। जैसे ही अशोक कुर्रे खाना खाकर बाहर के कमरे में खटिया पर सो गया था, उसकी बेटी ने मैसेज कर तौसिफ और अमानुल को बुलाया। वहीं बाकी छोटे बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया गया था। इसके बाद तौसिफ और अमानुल खान ने धारदार हथियार (चापड़) से अशोक के सिर और गर्दन पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान पत्नी सांता कुर्रे और बेटी सरिता ने मृतक के पैर पकड़ रखे थे। हत्या के बाद शव को दरी और बोरी में लपेटकर रस्सी से बांधा और बाइक पर रखकर पुलिया के नीचे फेंक दिया गया, जिसके बाद अगले दिन शव पुलिया के नीचे मिला।
पुलिस ने 24 घंटे में किया मामले का खुलासा :
पुलिस ने इस मामले की गहन जांच की और कई महत्वपूर्ण सुराग जुटाए। घटनास्थल की जांच में फर्श और दीवारों पर खून के धब्बे मिले, जिन्हें गोबर से छिपाने की कोशिश की गई थी। शव को लपेटने में इस्तेमाल की गई दरी और रस्सी मृतक के घर की निकली। पुलिस ने जब पत्नी और बेटी से सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इस हत्या में शामिल पत्नी सांता कुर्रे, बेटी सरिता कुर्रे (21), शहनाज खान सुपारी दिलाने वाली महिला, तौसिफ खान (20), मुख्य आरोपी अरबाज अंसारी (25) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सहयोगी अमानुल खान उर्फ बाबा अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सीबीजेड बाइक, धारदार चापड़ और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। सभी आरोपियों को जेल भेजने की जानकारी सामने आई है।