जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में खुलासा हुआ है कि आरोपी पत्नी ने अपने पति की लाठी डंडे से पीट- पीटकर हत्या कर दी थी। उन दोनों के बीच धान बेचकर शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पत्नी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था।
यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां के अंतर्गत गिरांग में धान बेचकर शराब पीने के विवाद में पत्नी ने पति की हत्या कर दी थी।पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बीते 16 मार्च को ग्राम गिरांग में उसी गांव के निवासी बीरबल टोप्पो की लाश मिली थी, जिसको लेकर पुलिस ने मामला जांच में लिया था। इस घटना के 15 दिन बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक बीरबल की पत्नी सुसैना मिंज को गिरफ्तार कर लिया है।
गुस्से में पत्नी ने किया प्रहार :
खास ख़बरों के लिये सब्सक्राईब करें हमारा यूट्यूब चैनल : https://www.youtube.com/@MachisMediaNews/
घटन में सामने आया है कि बीरबल शराब पीने का आदी था, 16 मार्च को सुसैना मजदूरी के लिए बाहर गई थी। शाम को जब वह घर पहुंची तो देखा कि घर में रखा हुआ धान गायब था। सुसैना को पता चल गया कि उसके पति ने इस धान को भी बेच दिया है। बीरबल बस्ती में सेरमन टोप्पो के घर के आंगन में शराब के नशे में बेहोश पड़ा था। यह देख उसकी पत्नी को गुस्सा आ गया और उसने सेरमन टोप्पो के घर में आंगन में रखे डंडे से अपने बेहोश पति के सिर पर डंडे से कई वार कर दिये और वहां से चली गई। डंडे के प्रहार से बीरबल का सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।