6 वर्षीय मासूम की फावड़े से की हत्या और फिर खुद भी कर ली आत्महत्या, चौंकाने वाले मामले में उठता सवाल, मासूम का क्या दोष?

धमतरी : जिले में दहलाने वाला मामला सामने आया है, यहाँ एक पिता ने अपने छह वर्षीय बेटे की फावड़े से कई बार हमला कर हत्या कर दी है। मामले में जानकारी सामने आई है कि वह शराब पीने का आदी था। वहीँ उसका पत्नी से काफी लंबे समय से विवाद भी चल रहा था, जिससे वह हताश था। वहीँ इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पिता-पुत्र की एक साथ हुई मौत से गांव में दुःख का माहौल है। इस मामले में अर्जुनी पुलिस ने बताया है कि जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत बोड़रा निवासी गोपेश्वर साहू ने 6 अप्रैल की रात को छह वर्षीय पुत्र हेयांश साहू पर फावड़ा से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था। उसके सीने व सिर पर गंभीर चोट आई थी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या :

इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता गोपेश्वर साहू ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना की खबर होते ही मृतक के घर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की खबर अर्जुनी थाना में दी, तो पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की टीम पहुंचकर घटना स्थल की जांच की। दूसरे दिन सात अप्रैल को दोनों के शव का पोस्टमार्टम कर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। पिता-पुत्र की एक साथ हुई मौत से गांव में शोक की लहर है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं है। पुलिस ग्रामीणों व परिजनों से पूछताछ कर आगे की जांच में जुट गई है। वहीँ इस मामले में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।

च्वाईस सेंटर व दूध डेयरी संचालित करता था मृतक :

वहीँ इस घटना के सम्बन्ध में ग्रामीणों व परिजनों ने बताया है कि आरोपी मृतक गोपेश्वर साहू च्वाईस सेंटर व दूध डेयरी संचालित करता था। गांव में उसका व्यवहार सभी लोगों से अच्छा था। परिजननों व कई ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले कुछ सालों से वह अपनी पत्नी भूपेश्वरी साहू के व्यवहार से नाराज चलकर शराब पीने का आदी हो चुका था, वह लगातार निराश रहता था। वह अधिकांश समय शराब के नशे में चूर रहता था। युवक की स्थिति खराब होने से च्वाईस सेंटर व दूध डेयरी को बंद कर दिया था। पत्नी बाहर काम पर जाने लगी, जो मृतक पति गोपेश्वर साहू को पसंद नहीं था। वहीँ पत्नी को बार-बार समझाने के बाद भी वह नहीं समझी। दूसरी तरफ पत्नी के चरित्र शंका से तंग आकर अधिकांश समय शराब पीकर हताशा में चला गया था। पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद चल रहा था, जिससे ग्रामीण वाकिफ है। वहीँ इस घटना में जांच के आधार पर कुछ कहपाना अभी मुश्किल है।

वहीँ इस मामले में एक तरफ ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि चरित्र शंका को लेकर यह घटना हुई है। इस संबंध में एएसपी मणीशंकर चंद्रा ने कहा कि मामला फिलहाल समझ से परे है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। वहीँ इस घटना में सवाल उठता है कि मासूम का इसमें क्या दोष है, वहीँ कल भिलाई में भी आपसी विवाद के बीच एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ आपसी विवाद में चाचा ने घिनौनी घटना को अंजाम दिया है, उसमें भी यही सवाल उठता है कि मासूम बच्ची का क्या दोष?