हिंदू छात्रा पर धर्मातंरण के लिए दबाव पर बढ़ा बवाल, कॉलेज की मान्यता रद्द करने की मांग पर अड़े हिन्दू संगठन।

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी में नर्सिंग कालेज की प्राचार्य द्वारा हिंदू छात्रा पर धर्मातंरण के लिए दबाव बनाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने संयुक्त रूप से गुरूवार को कुनकुरी में धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है। वहीँ इस मामले में आपको बता दें कि जबरन धर्मान्तरण के दबाव के कारण पीड़ित छात्रा मायूस हो गई है, जिससे उसको काफी मानसिक परेशानी उठानी पड़ी है, वहीँ अब जशपुर जिले के कुनकुरी में संचालित हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज, की छात्रा पर धर्मान्तरण इस मामले के लिए दबाव डाले के मामले में अब हिंदूवादी संगठन भी सामने आ गये है।

वहीँ कुनकुरी में आयोजित पत्रवार्ता में बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विजय आदित्य सिंह जूदेव ने बताया कि, कुनकुरी के सलियाटोली से रैली दोपहर 12 बजे रवाना होगी। उन्होनें बताया कि इस रैली में पूरे जिले से हजारों की संख्या में सनातन समाज के लोग जुटेगें। रैली सलियाटोली के नर्सरी से रवाना हो कर जय स्तंभ चौक पहुंचेगी। यहां विवादित संस्था की मान्यता रद्द कर, छात्रा को प्रलोभन देकर मतांतरण के लिए दबाव बनाने वाली नर्सिंग कालेज की प्राचार्य विंसी जोसेफ को तत्काल गिरफ्तार करने सहित अन्य मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौपा जायेगा।

सरकार जांच कर करे कार्यवाही

श्री जूदेव ने आगे कहा कि, इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए विशेष रूप से आचार्य राकेश पहुंच रहे हैं। धर्मांतरण का यह मामला बेहद गंभीर है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए जांच कमेटी का गठन कर मामले की जांच की कार्यवाही की है। लेकिन सनातन धर्म के लोग यह जानना चाहते है कि आखिर जांच रिपोर्ट में क्या आया है? और इस पर क्या कार्यवाही की जा रही है। उन्होनें कहा कि मतांतरण में जुटे हुए सभी संस्थाओं की गहनता जांच कर उनके विरूद्व कार्यवाही होना चाहिए।

सामने आया था ये मामला :

पीड़िता ने विजय आदित्य सिंह जूदेव को बताया था कि, हिंदू धर्म को मानने वाली छात्रा है और नर्सिंग कोर्स के अंतिम वर्ष में है। उसने आरोप लगाया है कि कॉलेज की प्राचार्य विंसी जोसेफ ने कई बार धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया और नन बनने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन दिए। जब उसने इन प्रस्तावों को ठुकरा दिया तो प्राचार्य ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि, नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के बाद से ही प्राचार्य सिस्टर जोसेफ उस पर नन बनने का दबाव डाल रही थी। शुरूआत में नन बनने पर विदेशों में नौकरी लगाने और मोटा वेतन का सब्जबाग दिखाया गया। लेकिन जब उसने अपने धर्म और परिवार को ना छोड़ने की बात कही तो उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा।