बेगूसराय (बिहार) : वर्तमान में अतिरिक्त वैवाहिक प्रेम प्रसंग लोकप्रिय हो रहे है, इसे हिंदी में कहें तो गलत लगता है, लेकिन इसे ट्रेंडिंग में कहें तो कोई दिक्कत नहीं होती है, खैर ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे है, ऐसे ही बेगुसराय जिले में एक बच्चे की मां को घर में काम करने वाले मजदूर से प्यार हो गया था’। प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों जब मौका मिलता तब दोनों मिलने लगे। इस बात की भनक जब ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने एक दिन आपत्तिजनक हालत में दोनों को पकड़ लिया और दोनों की शादी करवा दी। बता दें कि एक बच्चे की मां को घर में काम करने वाले मजदूर से प्यार हो गया था, जबकि उसका पति दूसरे राज्य में मजदूरी करता है। ऐसे में महिला मजदूर के साथ बहक गई और मामले में बड़ा बवाल हो गया।
मजदूरी करने आता था युवक :
दरअसल, यह पूरा मामला लाखो थाना क्षेत्र के सूजा कस्बा टोला का है। यहां के चंदन साह की शादी 3 साल पहले पकड़ कर अर्पणा के साथ की गई थी। कुछ दिनों से चंदन दूसरे राज्य में मजदूरी करने गया था। वहीं उसकी पत्नी, अपनी सास और दो साल की बेटी के साथ रहती थी। लाखो थाना क्षेत्र के ही राजा डुमरी निवासी अमिताभ पासवान सूजा गांव में मजदूरी करने जाता था। इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया और एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। दोनों फोन पर एक-दूसरे से काफी देर तक बातें करने लगे। वहीं मौका मिलते ही दोनों का मिलना भी शुरू हो गया। इस मामले में जब प्रेमी के साथ महिला को उसकी सास ने पकड़ लिया तो उनकी शादी करवा दी और फिर प्रेमी से पति बना अमिताभ अपनी नई पत्नी और बच्ची को साथ लेकर चला गया।
शादी के पहले से था प्रेम-प्रसंग :
इस मामले में सामने आया है कि सोमवार की रात जब अमिताभ अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर के पास पहुंचा था, तभी गांव के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया था। इसके बाद मारपीट करते हुए प्रेमी अमिताभ को उसी के गमछे से बांध दिया था, ग्रामीणों ने जमकर उसकी कुटाई भी की थी। मंगलवार की सुबह गांव और आस पास के लोगों को बुलाया गया। गांव वालों ने जब दोनों से पूछताछ की गई तो पता चला कि शादी के पहले से ही दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और दोनों शादी करने के लिए तैयार हैं। इसके बाद लड़की की सास और पति से भी बात की गई तो दोनों ने शादी की सहमति दे दी। इसके बाद दोनों की सड़क किनारे ही शादी करा दी गई। इसके बाद प्रेमी से पति बना अमिताभ अपनी नई पत्नी और बच्ची को साथ लेकर चला गया। इस तरह मामले का पटाक्षेप। ऐसे मामले सिर्फ नीचले तबके में ही सामने आते है, ऐसा नहीं है, बल्कि धनाढ्य और मध्यमवर्गीय भी इससे बचे हुये नहीं है, बल्कि वे सामाजिक इज्जत के कारण शांति से मामले सुलझा लेते है।