दुर्ग/भिलाई : रामनवमी के दिन मोहन नगर थाना क्षेत्र के ओम नगर उरला में एक साढ़े छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या का आरोपी उसका चाचा ही है। अभी तक पुलिस मौके पर सबूतों और पूछताछ में आरोपी के वारदात को स्वीकार करने के आधार पर अपनी जांच के सही होने का दावा करती रही, लेकिन अब डीएनए रिपोर्ट ने दावे को सही कर दिया है।डीएनए रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने वाला उसका चाचा ही निकला है। इस मामले में बच्ची के परिजन आरोपी के बारे में इस बात को मानने के लिये तैयार नहीं थे।
मामला है बीते 6 अप्रैल रामनवमी की सुबह ओम नगर उरला निवासी साढ़े छह साल की बच्ची अपने घर से नौ कन्या भोज के लिए तैयार होकर निकली थी। वो अपने घर से पहले अपने चाचा के घर गई थी, जहां पर उसे आखिरी बार 10:30 बजे तक देखा गया था। उसके बाद से बच्ची लापता हो गई थी। रात में करीब 8 बजे आरोपी के घर के बगल में खड़ी बादल नाम के युवक की कार में बच्ची की लाश मिली थी। जांच के बाद पुलिस ने बच्ची के चाचा को गिरफ्तार किया था। वहीँ इस मामले में बड़ा बवाल हो गया था।
आरोपी चाचा का डीएनए हुआ मैच :
बच्ची के प्राइवेट पार्ट से मिले बायोलाजिकल एविडेंस के साथ डीएनए प्रोफाइलिंग कराई गई। आरोपी चाचा का डीएनए मैच हुआ है। डीएनए रिपोर्ट के अलावा पुलिस के पास एक मजबूत साक्ष्य है। आरोपी के घर से पुलिस को खून के धब्बे मिले हैं। आरोपी के अंडरवियर पर भी खून लगा मिला है। पुलिस ने उन्हें भी जब्त किया है। ये भी एक मजबूत साक्ष्य है, जो आरोपी को सजा दिलवाने में अहम भूमिका निभायेगा। अब पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जांच पूरी कर जल्द ही न्यायालय में चालान पेश किया जायेगा, जिससे फास्ट ट्रैक कोर्ट में इसकी सुनवाई हो।
हमने आरोपी सहित तीन लोगों के सैंपल को डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए भेजा था, जिसमें आरोपी चाचा का सैंपल मैच हुआ है। अब उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। : चिराग जैन, सीएसपी दुर्ग