राजधानी में हनुमान जन्मोत्सव के दौरान “रामभक्त सेना” ने निकाली भव्य शोभायात्रा।

रायपुर : शनिवार को देशभर में श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया गया, जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ की राजधानी में गली – गली धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये और भंडारे भी आयोजित किये गये, जिसके अंतर्गत कई श्रधालुओं ने भंडारा प्रसाद भी ग्रहण किया उअर धार्मिक आयोजनों में भाग भी लिया। इसी अवसर पर भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में राम भक्त सेना के ने शंकर नगर प्रखण्ड से भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुये। वहीँ कैनाल लिंकिंग रोड स्थित संकट मोचक श्री हनुमान मंदिर से भी इस भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। रात्रि 12 बजे मरीन ड्राइव तेलीबांधा सरोवर में भव्य आतिशबाजी की गई एवं महाआरती के साथ यह शोभायात्रा यात्रा संम्पन्न हुई। इस आयोजन में मुख्य रूप से भीम महानंद , धीरज मंधानी, कान्हा बघेल, करन रेड्डी, जय तांडी, खेमा सागर हयाल, संजय लालवानी, मुकेश तांडी, जीतू हरपाल, लकी हरपाल, कांता साहू, द्वारिका कुर्रे , विजय चौबे , प्रणेश आनंद , गौतम नायक , चंदन चौधरी , शुभम चौधरी , निखिल चौधरी , अनिकेत वोहरा , कमल हेमनानी , टिल्लू भगवा , कौशल हरपाल एवं बड़ी संख्या में राम भक्त सैनिक शामिल हुये। इस कार्यक्रम की जानकारी प्रान्त संयोजक राम भक्त सेना राज विक्रम केवलानी ने दी।

Dolly Dresses