कोरबा : पहले के वाहनों में रफ्तार कम होती थी, लगभग 90 और 100 किलोमीटर प्रतिघंटे के हिसाब से, उस समय वाहनों में आग लगने की घटनायें भी नगण्य थी, वहीँ वर्तमान वाहनों में डेढ़ सौ किलोमीटर प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ़्तार है, जो कि वाहनों चालकों द्वारा अनियंत्रित हो रही है, और वे दुर्घटना के शिकार भी बन रहे है। ऐसे ही एक ऐसे ही एक दुर्घटना में खौफनाक मामला सामने आया है, यहाँ लैंगा-कारीमाटी मार्ग में एक कार में सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद आग लग गई, जिसमें चालक जिंदा जल गया। मृतक की पहचान कोरबा शहर के सीतामढ़ी निवासी के रुप में हुई है। वह उज्जैन जाने की बात कहकर घर से निकला था।
यह घटना कटघोरा-पेंड्रारोड में लैंगा तिलाईडाड के पास हुई है। वहीँ यह घटना पसान थाना क्षेत्र के ग्राम लैंगा-कारीमाटी के पास रात करीब दो बजे घटना हुई। बताया जा रहा है कि कार कोरबा की ओर आ रही थी। कारीमाटी गांव के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना के बाद चालक कार से बाहर नहीं निकल सका था। जलने से सीट पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस एवं फारेंसिक एक्सपर्ट टीम ने स्थल पर जांच पड़ताल की है।
तेज रफ्तार में थी कार :
- पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर कार में चालक का ही शव दिखाई दे रहा था। जांच के दौरान मालूम चला कि नगर निगम के वार्ड क्रमांक छह सीतामणी स्टेशन के सामने निवासरत भुवन महंत ऑल्टो कार चला रहा था। वह किसी काम से गया था और वापस लौटते वक्त दुर्घटना का शिकार हो गया।
- पुलिस का कहना है कि कार की रफ्तार काफी तेज रही होगी। रात ज्यादा होने से चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होकर सड़क से उतर कर पेड़ से जा टकरा गई होगी। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया।
पेड़ से कार टकराने के नहीं मिले निशान :
घटना के बाद इस बात की चर्चा थी कि कार में दो लोग सवार थे, लेकिन फॉरेंसिक जांच के बाद पुलिस ने केवल एक व्यक्ति की अस्थि मिलने की पुष्टि की है। पेड़ से टकराने के निशान भी कार में नहीं मिले हैं। कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है, जिससे घटना के कारणों का पता चल सके। थाना प्रभारी ने कहा कि शव पूरी तरह जल चुका था। केवल हड्डियां ही मिली हैं। दूसरे तथ्यों की भी जांच की जा रही। वहीँ एक चौंकाने वाली जानकारी भी सामने आई है कि सीतामढ़ी में रहने वाले भुवन महंत की पत्नी को मौके पर पुलिस लेकर पहुंची थी। कार की शिनाख्ती की करवाने की बात सामने आई है। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री हैं। मोहल्ले से एक महिला भी लापता है। चर्चा यह है कि यह महिला भी भुवन के साथ निकली थी, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है।