क्या अब अपनी सास से शादी करेगा राहुल? अपने 25 वर्षीय दामाद से कितनी बड़ी है सपना देवी? राहुल ने बताया ये….।

अलीगढ़ (प्राचीन हरिगढ़) (उ.प्र.) : सास और दामाद की कहानी लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है, हर घंटे कोई ना कोई नई जानकारी सामने आ रही है, जिसे लोग जानने के लिये उत्सुक है। जिसकेकारण अलीगढ़ जिला इन दिनों काफी चर्चा में है।दरअसल, यहां की रहने वाली सपना देवी नाम की महिला और राहुल नामक युवक फरार हो गए थे, जो अब वापस आ गए हैं।अब आपके मन में सवाल आयेगा कि इसमें आश्चर्यजनक बात क्या है? तो आपको बता दें कि राहुल, सपना का भावी दामाद था।हालाँकि यह जगजाहिर हो चुका है, वहीँ आपको बता दें कि सपना देवी की बेटी की 16 अप्रैल को राहुल से शादी होनी थी और इससे पहले ही वह अपने भावी दामाद को लेकर फरार हो गई थी। इस मामले लोग कई बातें जानना चाहता है, वहीँ दोनों के भागने के बाद यह खबर तेजी से वायरल हो गई। वापस लौटकर खुद दोनों ने बताया कि उन्हें खबरों के माध्यम से पता चला था कि उनकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है, वो काफी लोकप्रिय हो चुके है, जिसका उन्हेखुद अंदाजा नहीं था। पर आप क्या जानते हैं कि भावी दामाद राहुल और सास सपना देवी की उम्र में कितना फर्क है?

Dolly Dresses

तो आपको बता दें कि सास सपना देवी की उम्र 39 साल है जबकि भावी दामाद राहुल की उम्र 25 साल बताई जा रही है। इस हिसाब से दोनों के बीच करीब 14 साल का फर्क है। वहीँ 16 अप्रैल को वापस लौटी सपना ने राहुल के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा, “यह कोई अल्पकालिक संबंध नहीं है। यह जीवन भर चलने वाला रिश्ता है।.”

राहुल अब करना चाहता है सपना से शादी :

राहुल ने दावा किया है कि उसने सपना की हालत को देखते हुए यह कदम उठाया है। राहुल ने कहा, “सपना ने मुझे बताया कि उसका परिवार उसे परेशान कर रहा है और वह आत्महत्या करने के बारे में भी सोच रही है। मैं उसकी मदद करना चाहता था।” राहुल ने कहा कि अब दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं। ऐसे में यह मामला कौन से अंजाम तक पहुंचेगा? ईधर जांच अधिकारी ने बताया है कि सपना के परिवार ने राहुल को मोबाईल फोन दिया था जिसके माध्यम से दोनों करीब आए। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमृत जैन ने बुधवार देर रात संवाददाताओं को बताया, “युगल दादों पुलिस थाना में पेश हुआ और बाद में उन्हें पूछताछ के लिए मडराक पुलिस थाना भेज दिया गया।”

एसपी जैन ने यह भी पुष्टि की कि दोनों बिहार के सीतामढ़ी गए थे और फिर नेपाल चले गए थे।एस पी जैन ने बताया, “सपना देवी और राहुल के मुताबिक उन्हें लगा कि वह फंसते जा रहे हैं और उन्होंने स्वेच्छा से वापस लौटने और पुलिस के सामने पेश होने का फैसला किया।” इस बीच, सपना के पति जितेंद्र, उनकी बेटी और उनके भाई पुलिस थाना पहुंचे और मांग की कि सपना अपने साथ कथित तौर पर ले गए पांच लाख रुपये नकद और गहने वापस करें। सपना ने आरोप से इंकार करते हुए इसे ‘‘पूरी तरह से मनगढ़ंत और झूठा आरोप’’ बताया है। मामला अभी भी जांच के दायरे में है क्योंकि पुलिस युगल के आधिकारिक बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है। वहीँ इस मामले में किसी भी प्रकार की कार्यवाही होना मुश्किल है। क्यूंकि दोनों आपसी सहमति से भागे है और बालिग़ है, वहीँ शादी के पहले सपना को तलाक लेना होगा और गहनों की चोरी अगर नहीं हुई है तो कोई मामला नहीं बनता है। ऐसे में पुलिस द्वारा संतुष्टिजनक पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ा जा सकता है।