मरवाही वन परिक्षेत्र के जंगल से यज्ञ शाला में पहुंचा भालू, प्रसाद खाते भालू , देखे फोटो

गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही वन परिक्षेत्र के नरौर ग्राम में एक भालू के पहुंचते ही हड़कप मच गया । भालू गांव में हो रहे यज्ञ शाला पहुंचा और प्रसाद खाने के बाद वापस जंगल की ओर चला गया। जिसका विडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, मरवाही के नरौर गांव में गौठान के पास नरेन्द्र प्रताप सिंह और ग्रामीणों के द्वारा रूद्रयज्ञ कराया जा रहा है जो कि नये साल के दिन 1 जनवरी से चल रहा है और 9 जनवरी तक चलेगा। यहां बीती रात को एक भालू यहां आ गया और भालू के आसपास के विचरण करने की सूचना पर पहले ही ग्रामीणों ने भालू के लिये पंडाल के दूसरे छोर पर प्रसाद रख दिया था।

यज्ञ शला पहुंचे भालू ने बड़े इत्मीनान से प्रसाद खाया और इसके बाद वापस जंगल की ओर चला गया। भालू ने वहां मौजूद किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया और लोग भी भालू को प्रसाद खाते देख रहे थे और इसका वीडियो भी बनाया जोकि सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

इसके पहले 4 जनवरी को नरौर गांव से ही सटे झिरनापोंड़ी गांव में सफेद भालू एक काले भालू के साथ नजर आया था। लगातार मरवाही में भालू जंगल से सटे गांवों की सीमा में पहुंच रहे है।