केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज छत्तीसगढ़ दौरा, बीजेपी नेताओं के साथ करेंगे सीक्रेट मीटिंग

कोरबा । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। आज दोपहर एक बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से कोरबा के लिए रवाना होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कोरबा में आम सभा को भी संबोधित करेंगे।’

बीजेपी नेताओं की सीक्रेट मीटिंग

बता दें कि, आज केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरबा जिले के दौरे पर रहेंगे। कोरबा के इंदिरा गांधी स्टेडियम को अस्थाई तौर पर हेलीपेड बनाया गया है। गौरतलब है कि, गृहमंत्री का ये दौरा 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है वहीं अमित शाह बीजेपी नेताओं के साथ सीक्रेट मीटिंग करेंगे।

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी विधानसभा के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट गई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर पार्टी को हार मिली थी,भाजपा उन सीटों को जीतने की मुहिम में जुट गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है।

कोरबा कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर जानकारी ली है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रीय गृह मंत्री कोरबा में 2 घंटे 3 मिनट बिताएंगे।