खाचरौद/उज्जैन (म.प्र.): मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के मंदिर में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक मुस्लिम व्यक्ति मंदिर परिसर में नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रहा है। यह मामला स्टेशन रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शीतला माता मंदिर में सोमवार शाम को एक व्यक्ति द्वारा नमाज पढ़े जाने का है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल एवं हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासियों ने आक्रोश प्रकट करते हुए इसकी शिकायत पुलिस थाने में की। उसे मंदिर में नमाज पढ़ते हुए देखकर यहां से गुजरने वाले लोग भी हैरान दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर जब पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो खाचरोद क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित शीतला माता मंदिर का है।
मामले में सामने आया है कि शाम के समय मंदिर में यह नमाज पढ़ी थी। इस दौरान मंदिर में कमला नाम की श्रद्धालु दर्शन करने पहुंची थी, जिसने मंदिर में नमाज पढ़ते हुए शख्स को देखा तो तुरंत इस मामले की शिकायत थाने पर पहुंचकर की है। इसके बाद पुलिस ने कमला की शिकायत पर नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में काफी बवाल मचा हुआ है, ग्रामीण एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि इस मामले में अभी जांच की जा रही है जल्द ही आगामी कार्यवाही की जायेगी। पकड़े गए शख्स का नाम युसूफ बताया जा रहा है।
हिंदूवादी संगठनों ने जताया विरोध :
शीतला माता मंदिर में नमाज पढ़ने कि इस घटना की जानकारी लगते ही हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि थाने पर पहुंचकर भी इस घटना पर विरोध दर्ज करवाया। इनका कहना था कि आखिर ऐसा क्या कारण है कि बुजुर्ग को मंदिर में पहुंचकर नमाज पढ़नी पड़ी। घटना सोमवार शाम लगभग 5 से 6 बजे के बीच की है।
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश :
महाकाल सेना के संगठन मंत्री रूपेश मेहता ने बताया कि वह मंदिर में नमाज पढ़ने जाने की इस घटना का विरोध करते हैं।उन्होंने बताया कि नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति को चाहिए था कि वह मंदिर में नमाज पढ़ने की बजाय किसी अन्यत्र स्थान पर नमाज पढ़ लेता, उन्होंने कहा कि मंदिर में पहुंचकर नमाज पढ़ने के पीछे उक्त व्यक्ति की क्या मंशा थी? इसकी जांच पुलिस को करना चाहिये, क्योंकि इस घटना से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के साथ ही धार्मिक भावनाओ को ठेस भी पहुंची है। हिंदूवादी दलों द्वारा पुलिस प्रशासन को विरोध दर्ज कराते हुए अज्ञात व्यक्ति को ढूंढ कर उसके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। हिंदूवादी संगठनों ने मंगलवार को मंदिर परिसर को गंगाजल से धुलवाकर पवित्र किया गया। शाम 7.30 बजे बड़ी संख्या में भक्त एकत्रित हुए और पूजा अर्चना की। यहां शाम को मंगल दास महाराज भी पहुंचे और महाआरती की।
घटना का हो रहा विरोध :
शीतला माता मंदिर में नमाज पढ़े जाने का वीडियो वायरल होने के साथ ही इस घटना की जानकारी हिंदूवादी संगठनों तक पहुंच रही है। वह इस घटना का विरोध कर रहे हैं। नागदा थाने में इस घटना को लेकर किए गए प्रदर्शन के बाद उज्जैन के हिंदूवादी संगठन भी इस मामले में सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग करते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं नहीं होना चाहिए।
जल्द पुलिस करेगी गिरफ्तार :
हिंदूवादी संगठनों और हाउसिंग बोर्ड कालोनी रहवासियों की शिकायत पर पुलिस ने जांच प्रारंभ की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नमाज पढ़ने वाले व्यक्ति की तलाश की जा रही है। जल्द ही पुलिस गिरफ्तार करेगी। : धनसिंह नलवाया, थाना प्रभारी, खाचरौद