गोंडा (उ.प्र.) : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सामने आये हुये मामले में आरोप है कि यहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर गुस्से में फावड़े से हमला कर दिया, जिसके बाद इस हमले में पत्नी का प्रेमी मौके पर ही मारा गया है मृतक का नाम सर्वेश पाण्डेय बताया गया है, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है और उसे इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया गया है।
यह घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के खोरासा गांव के पास हुई है, जानकारी के अनुसार, आरोपी रिजवान अपनी 26 वर्षीय पत्नी माजिया के साथ एक निजी स्कूल के निकट रहता था। घटना की रात रिजवान घर पर नहीं था, तभी माजिया का 36 वर्षीय प्रेमी सर्वेश पांडे उर्फ गुड्डू उससे मिलने पहुंचा था। कुछ समय बाद जब रिजवान लौटा, तो उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद उसने अपना आपा खो दिया।
गुस्से में रिजवान ने उठाया ये कदम :
गुस्से से आगबबूला होकर आरोपी रिजवान ने पास रखा फावड़ा उठाया और दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया था, इस हिंसक हमले में सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माजिया को गंभीर चोटें आईं है। वहीँ परिजनों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी रिजवान को हिरासत में ले लिया है। वहीँ अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने बताया है कि वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना ने मुस्लिम समुदाय में सनसनी फैला दी है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। वहीँ जांच के बाद ही पुलिस ने कुछ कहने की बात कही है।



