रायपुर : राजधानी निवासी लुजिना खान नाम की युवती ने भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने वाली टिप्पणी अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की है, जिससे राष्ट्रवादी बंधू आक्रोशित हो गये है, वर्तमान में देश जहाँ पहलगाम की घटना से काफी दुखी और आक्रोशित ऐसे में भारतीय सेना की जवाबी कार्यवाही पर ऊँगली उठाना देश को तोड़ने वाली घटना है, जो कि देशविरोधी तत्व लगातार कर रहे है। ऐसे में यह कृत्य क्षमायोग्य नहीं है, जिसको लेकर आम लोगों में भी काफी नाराजगी पनप रही है। सोशल मीडिया पर ऐसे कृत्य करने वालों की संख्या काफी ज्यादा है, जिन पर नियन्त्रण करना आती आवश्यक है, नहीं तो ऐसे लोगों के कृत्यों से विरोधियों का मनोबल लगातार बढ़ेगा। आपको बता दें की लुजिना राजधानी रायपुर की रहने वाली है, जिसके इन्स्टाग्राम पर लगभग सवा लाख फॉलोवर है, उन पर लुजिना के इस देशविरोधी कृत्य का क्या प्रभाव पड़ेगा?
वहीँ इस मामले में आक्रोशित राष्ट्रवादी बंधू एवम् हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने राजधानी के सिविल लाईन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है और कार्यवाही की मांग की है कि देश मे बैठी देशद्रोही मोहतरमा लुजिना खान सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सेना एवं देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ आवाम को भड़काने का प्रयास कर रही है एवं सेना के पराक्रम को वाहवाही लूटने का नाम दे रही है, जो कि निंदनीय है। इस हेतु राष्ट्रद्रोही लुजिना खान पर गम्भीर धाराओं के तहत मामले दर्ज किया जाये। इनके समस्त सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सख्ती से जांच की जाए हो सकता है। इसकी सोशल मीडिया आईडी के कनेक्शन आतंकवादी संगठनो से जुड़े हो सकते है उनकी जांच की जाये और रासुका के तहत कार्क्योंयवाही की जाये, इस समय देश अपने नाजुक दौर से गुजर रहा है, ऐसे में देश द्रोही को खुला छोड़ देने से देश मे हिंसा भड़कने के आसार है। आपको बता दें की लुजिना एक ब्लोगर है।



