बिलासपुर : बीते तीन दिनों से बिलासपुर की सिन्धी समाज की युवती जो कि घर से गायब है, जिसके कारण परिजन परेशान है, उन्होंने पुलिस और सोशल मीडिया का सहारा लिया है, जिसको लेकर अब तक युवती की कोई खबर सामने नहीं आ पाई है, आरोप है कि अजहर खान नाम के मुस्लिम युवक ने हिंदू युवती का अपहरण कर लिया है। परिजन इसे लव जिहाद बता रहे है, जबकि अब यह अपहरण या प्रेम प्रसंग का मामला है, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। लेकिन परिजनों को पुलिस वाले अपहरण ही कह रहे हैं, जो कि संदेहास्पद है और इसी आरोप के साथ बीती रात सिविल लाइन थाने में सिन्धी समाज द्वारा जमकर बवाल हुआ। एसएसपी के घर भी परिजन घेराव करने पहुंचे। सवाल यह उठ रहा है कि अपहरण किस कारण से किया जायेगा? फिरौती या युवती के साथ जोर जबरदस्ती के लिये, इसके अलावा और क्या कारण हो सकता है?
यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जहां से सिंधी समाज की एक युवती बीते तीन दिनों से लापता है। लापता लड़की के परिवार वालों ने थाने में यह शिकायत की है, उनकी बेटी को एक मुस्लिम युवक भागकर ले गया है। परिजनों ने इस मामले में अपहरण का केस दर्ज कर तत्काल युवक के गिरफ़्तारी की मांग की है, लेकिन पुलिस ने युवती के बालिग होने के लिए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की है, और इसी को लेकर परिजनों ने थाने में हंगामा किया है बाद में एसएसपी रजनेश सिंह के बंगले भी घेराव के लिए पहुंच गए। देर रात सिन्धी समाज के लोग कार्यवाही को लेकर स्थानीय विधायक से भी मिलने पहुंचे , लेकिन विधायक ने बाहर होने की बात कही। इस मामले में पुलिस ने बताया कि युवती ने परिजनों के लिये एक लेटर भी छोड़ा है।
वहीँ इस घटना के बाद युवती का एक विडियो सामने आया है, जिसमें उसने मो. अजहर के साथ कोर्ट मैरिज की जानकरी दी है, जबकि पुलिस इसे अपहरण का रूप देने पर तुली रही। युवती ने उक्त विडियो में बताया है कि वह अजहर के साथ 7 सालों से रिलेशनशिप में रही है, इसमें कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गई है, वह बालिग़ है और अपनी मर्जी से गई है।



