राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए सागर, मध्य प्रदेश से फरार खरीददार काले बहाद्दुर सोनी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्यवाही ए.एन.टी.एफ. (नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और सायबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम ने की.पुलिस ने इससे पहले 30 मार्च 2025 को बोरतलाव थाना क्षेत्र के बिरे पुलिया, चांद-सूरज मेन रोड पर नाकाबंदी के दौरान बोलेरो पिकअप वाहन (क्रमांक सीजी-10-बीक्यू-0634) से 243.54 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया था।
गांजा सब्जी के खाली कैरेट के नीचे छिपाकर ओड़िशा से मध्य प्रदेश के सागर ले जाया जा रहा था। राज्य गांजा तस्करों का प्रमुख अड्डा बन गया है। वहीँ आपको बता दें कि इस मामले में दो आरोपियों, दिलावर अली और संतोष पाल, को गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से गांजा, वाहन और चार मोबाईल फोन सहित कुल 41,64,100 रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी। इस प्रकरण में धारा 20(बी)(ii) ग, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक खाली गांजा की कीमत 36,53,100 रूपए आंकी गई है। ऐसे ही कई गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए मुख्य खरीददार काले बहाद्दुर सोनी (34 वर्ष, निवासी शिवाजी वार्ड, सागर, मध्य प्रदेश) को सागर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।



