राजा रघुवंशी की हत्या के लिए सोनम ने कैसे रची थी खतरनाक साजिश, सामने आये 5 गुनहगार, 3 राज्यों की पुलिस और 3 बयान।

इंदौर (म.प्र.) : इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक सोनम समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिलॉन्ग पुलिस ने दावा किया है कि सोनम ही राजा की हत्या की मास्टरमाइंड है। हालांकि इस मामले में सोनम ने जो कहानी सुनाई है वह कुछ और ही बयां कर रही है। कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में उसकी पत्नी सोनम, पत्नी के प्रेमी राज समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शादी के बाद राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून ट्रिप पर मेघायल के शिलांग गया था, जहां से 23 मई को दोनों लापता हो गए थे। इसके बाद 2 जून को राजा की लाश बरामद हुई थी, लेकिन पत्नी सोनम का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद कई राज्यों में सोनम की तलाशी शुरू की गई। इस मामले में नया मोड़ तब आया, जब आज सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली, जहां से उसे हिरासत में लिया गया। सोनम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा रघुवंशी के कत्ल की साजिश रची थी। जो कि चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

कैसे रची गई हत्याकांड की साजिश? 

इस मामले में सामने आया है कि राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश राज कुशवाहा और सोनम ने मिलकर रची थी। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए राज ने सुपारी किलर्स को हायर किया गया था। राज कुशवाहा ने शिलांग में हत्याकांड को अंजाम देने के लिए आकाश, विशाल और आनंद नामक सुपारी किलर्स को हायर किया था। हालांकि, राज खुद शिलांग नहीं आया, लेकिन वह फोन के जरिए सोनम के संपर्क में था। राज कुशवाहा फोन पर सब-कॉर्डिनेट कर रहा था।

हत्याकांड को अंजाम देने के बाद कहां पहुंचे आरोपी?

सोनम ने साजिश के तहत राजा रघुवंशी को जानबूझकर एक सुनसान सड़क पर लेकर गई। सुनसान सड़क पर पहुंचते ही तीनों हत्यारों ने तेज धार वाले हथियार से राजा रघुवंशी की हत्या कर दी। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आकाश, विशाल, आनंद और सोनम चारों शिलांग से गुवाहाटी पहुंचे। ये सभी एक दिन गुवाहाटी में रुके। इसके बाद चारों अलग-अलग जगह के लिए निकल गए। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद सभी आरोपियों का अगला ठिकाना चेरापूंजी पहुंचने का था। शिलॉन्ग पुलिस की जिसकी थ्योरी के मुताबिक राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने ही करवाई है।

वहीँ यूपी पुलिस ने सोनम रघुवंशी को गाजीपुर के हाईवे पर काशी ढाबे से पकड़ा। पुलिस ने बताया कि जब सोनम को पकड़ने के यूपी पुलिस की टीम ढाबे पर गई थी तो वह ज्यादा कुछ बोल नहीं रही थी। वह उन्हें रोते-बिलखते हुए मिली थी। उसने अपना नाम सोनम बताया। देखने से उसकी हालत ठीक नहीं लग रही थी और पूरी तरह से बदहवास थी जिसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया है कि उसे फिलहाल वन स्टॉप सेंटर ले जाया गया है। सोनम ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है हालांकि इसे इंदौर क्राइम ब्रांच गिरफ्तारी ही मान रही है।

सोनम पर पुलिस का शक कैसे गहराया?

पुलिस के मुताबिक, राजा का 2 जून को शव बरामद हुआ और विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि सोनम जिंदा है और हत्या में उसकी संलिप्तता हो सकती है। पुलिस ने जब सोनम की कॉल डिटेल्स निकाली तो पुलिस को पता चला कि सोनम लगातार राज कुशवाहा के संपर्क में थी। दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे और उनके बीच प्रेम संबंध भी था। वहीँ फिर इस मामले में टेक्निकल एविडेंस और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस सबसे पहले ललितपुर पहुंची, जहां से आकाश राजपूत को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद विशाल और राज कुशवाहा को इंदौर से गिरफ्तार किया गया। सोनम को गाजीपुर से पुलिस ने पकड़ा। पांचवां आरोपी आनंद सागर से गिरफ्तार हुआ। अब इन सभी आरोपियों को शिलांग लाया जाएगा, जहां कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस उनकी रिमांड लेगी।

कहां-कहां से गिरफ्तार हुए पांचों आरोपी?

  1. ललितपुर से आकाश राजपूत गिरफ्तार हुआ।
  2. इंदौर से विशाल को गिरफ्तार किया गया।
  3. इंदौर से राज कुशवाहा गिरफ्तार हुआ।
  4. गाजीपुर से सोनम को गिरफ्तार किया गया।
  5. सागर से आनंद को गिरफ्तार किया गया।

शिलॉन्ग पुलिस को मिले सबूत – इंदौर पुलिस

इंदौर के एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने कहा कि तीन आरोपियों को रविवार रात कस्टडी में लिया गया था, जिनमें राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आकाश राजपूत शामिल हैं। वहीं एक अन्य आरोपी को बिना तहसील के एक गांव से गिरफ्तार किया गया है। जिसका नाम आनंद कुर्मी है. राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आकाश राजपूत तीनों ही इंदौर के नंदबाग के रहने वाले । तीनों के खिलाफ शिलॉन्ग पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं। शिलॉन्ग पुलिस इस मामले में अब ट्रांजिट रिमांड लेगी और आरोपियों से पूछताछ की जायेगी।

सोनम ने खुद को बताया बेगुनाह :

इस पूरे मामले में यूपी के गाजीपुर में हाईवे पर काशी ढाबा चलाने वाले साहिल के बयान भी सामने आए हैं। ढाबा संचालक साहिल ने बताया है कि सोनम ने पुलिस के साथ जाने से पहले उन्हें अपनी कहानी सुनाई थी और बताया था कि शिलॉन्ग में उनके साथ लूट की वारदात हुई थी। इसके बाद सोनम की आंखों के सामने ही उसके पति की हत्या की गई। जिससे सोनम बेहोश हो गई थी। इसके बाद सोनम को किडनेप पर आरोपी कहीं और ले गए और एक कमरे में उसे बंद रखा. बड़ी मुश्किल से वह गाजीपुर तक पहुंची है। इस तरह तीनो राज्यों कि पुलिस को अलग अलग जानकारी मिली है, ऐसे में फिलहाल सच क्या है यह तो जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा।

मामले हुआ चौंकाने वाला खुलासा :

इस मामले में अब बेहद सनसनीखेज खुलासा भी हुआ है। दरअसल सोनम का शादी से पहले राज कुशवाहा के साथ रिश्ता था। दोनों के बीच संबंध थे। हैरानी की बात ये भी है कि राज सोनम के पिता की फैक्ट्री में नौकर था। जब सोनम अपने पिता की फैक्ट्री में आती, तभी उसकी राज के साथ मुलाकात होती। इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ और दोनों के बीच संबंध भी बन गए। बता दें कि सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा सोनम से 5 साल छोटा है।