सम्पत्ति कर पटाने पर अब मिलेगी छूट, यूजर चार्ज पर चुप्पी, चुनावी वादे से छले गये रायपुर वासी।

रायपुर : 15 फरवरी को निगम चुनाव के परिणाम आने के बाद आम लोगों से किया गया वादा यूजर चार्ज में छूट का था, बार – बार हमारे द्वारा मुद्दा उठाने के बाद भी नवनिर्वाचित नगर निगम ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, अब जहाँ पिछले वित्तीय वर्ष का संपत्ति कर चुकाया जा चुका है तो ऐसे में अब निगम द्वारा ऊंट के मुंह में जीरा वाली छूट दे रही है, यूजर चार्ज कि बात ही नहीं की जा रही है, निगम कि सत्ता चलाने के लिये पैसा चाहिये शायद यही सोचकर अब संपत्ति कर पर निर्वाचन के बाद नाम मात्र कि छूट दी जा रही है, लेकिन यूजर चार्ज पर कोई बात नहीं हो रही है। ऐसे में रायपुर वासी चुनावी वादे से छले गये है।

वहीँ जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार रायपुर नगर पालिक निगम के राजस्व विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के सम्पत्ति करदाताओं को एक हल्की राहत दी है। यदि कोई करदाता 30 जून 2025 तक सम्पत्ति कर का पूर्ण भुगतान करता है, तो उसे सिर्फ संपत्ति कर कि राशि पर 6.25 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान की जायेगी। निगम ने नागरिकों की सुविधा के लिए सम्पत्ति कर भुगतान के कई आधुनिक विकल्प उपलब्ध कराए हैं। करदाता व्हाट्सएप, चैटबॉट, क्यूआर कोड जैसे ऑनलाइन माध्यमों के साथ-साथ पारंपरिक ऑफलाइन विकल्पों का भी उपयोग कर सकते हैं। इन विकल्पों के जरिए 30 जून या उससे पहले भुगतान कर छूट का लाभ आसानी से लिया जा सकता है।

नगर निगम ने सभी सम्पत्ति करदाताओं से अपील की है कि वे समयसीमा के भीतर अपने कर का पूर्ण भुगतान कर इस छूट का अधिकतम लाभ उठाएं। सम्पत्ति कर से जुड़ी अधिक जानकारी या सहायता प्राप्त करने के लिए नागरिक अपने संबंधित जोन कार्यालय के राजस्व विभाग से संपर्क कर सकते हैं। वहीँ यूजर चार्ज को लेकर महापौर को हमारे द्वारा फ़ोन लगाया गया तो बात नहीं हो पाई। अब ऐसे में रायपुर की आम जनता को दो वित्तीय वर्ष का खासा नुकसान हो रहा है।