नाबालिग लड़के से निकाह करने पर अड़ी दो बच्चों की अम्मी, युवक का किया दैहिक शोषण, मामले में हुये कई हैरानजनक खुलासे।

रतलाम (म.प्र.) : कहने को तो सभ्य समाज में दैहिक शोषण के आरोप में बिना सुनवाई पुरुषों पर ही आरोप लगा दिये जाते है, लेकिन कई बार दोष महिलाओं का भी होता है, ऐसा ही मध्यप्रदेश के रतलाम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक 35 साल की महिला 17 साल के नाबालिग से निकाह की जिद करने लगी। वह महिला नाबालिग के घर पहुंच गई। निकाह की जिद महिला के सिर पर ऐसी सवार हुई कि वह घर में धरने पर बैठ गई। परिजनों के लाख समझाने के बाद भी वह नहीं मानी और जमकर हंगामा किया। आखिरकार इसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को समझाया और वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। मामला है हाट की चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उसके नाबालिग बेटे का मोहल्ले में रहने वाली तलाकशुदा एक मुस्लिम महिला एक साल से शोषण कर रही है। नाबालिग युवक दसवीं कक्षा का छात्र है, जिसकी उम्र 17 साल बताई गई है। पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया है कि महिला पूर्व में दो बार पहले भी विवाह कर चुकी है।

महिला के खिलाफ केस दर्ज :

इस मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला ने सोमवार देर रात हंगामा किया है। मंगलवार को नाबालिग के पिता ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है और एफआईआर में महिला पर पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। परिजनों का आरोप है कि एक साल से नाबालिग को धमकाकर महिला उसका शारीरिक शोषण कर रही थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले के खुलासे से क्षेत्रवासी हैरान है।

2 शादी और 2 बच्चे :

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला पहले से ही शादीशुदा है, और वह दो बार शादी भी कर चुकी है और वह तलाकशुदा है। उसकी एक 14 साल की बेटी और 9 साल का बेटा है। पहली शादी महिला ने 15 साल के एक युवक का धर्म परिवर्तन करवाने के बाद की थी। दोनों बच्चे उसी के हैं, जबकि दूसरी शादी 4 साल पहले एक 18 साल के युवक से की थी, लेकिन उससे भी वह अलग रह रही है। इस तरह इस महिला ने कम उम्र के युवकों के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये है, और दोनों युवक उसके विधर्मी बताये गये है। अब यह तीसरा युवक उसका शिकार बना है।

नाबालिग के साथ बनाए संबंध :

नाबालिग के पिता ने एफआईआर में बताया कि महिला मेरे नाबालिग बेटे को अपनी शारीरिक यौन क्रियाओं के लिए बहला-फुसलाकर, डरा-धमकाकर जान से मारने की धमकी देकर एक साल से उसका यौन शोषण कर रही है। पिता का कहना है कि महिला उनके बेटे को बार-बार अपने घर बुलाती थी और धमकियां देती थी। वह एक साल से उसके बेटे को बार-बार घर बुलाती थी। जब उससे इस बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि वह छोटे-मोटे काम के लिए बुलाती है। सोमवार को बेटे ने परिजनों को बताया कि महिला उसे डरा-धमका कर जबरन अपने घर बुलाकर निकाह करने का दबाव बना रही है। साथ ही नाबालिग ने बताया कि मना करने पर जान से मारने की धमकी भी देती है। परिजनों ने जब महिला को समझाने की कोशिश की, तो वह सोमवार रात करीब 10:30 बजे उनके घर पहुंची और कहने लगी कि वह नाबालिग से ही निकाह करेगी, नहीं तो वहां से नहीं जायेगी। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

निकाह के लिए किया हंगामा :

महिला धमकाती थी कि अगर निकाह नहीं किया तो जान से मार देगी। पिता ने बताया कि सोमवार रात 10:30 बजे महिला मेरे घर आई और घर के अंदर आकर कहने लगी मैं तुम्हारे बेटे से निकाह करूंगी। बिना निकाह के मैं यहां से नहीं जाऊंगी, काफी समझाने के बाद भी जब वह नहीं मानी और निकाह के लिए हंगामा करने लगी तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद इस मामले की पुलिस को सूचना दी गई। इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को समझाया और उसे वन स्टॉप सेंटर भेजा। इस मामले में डीडी नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर ने बताया कि महिला के पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। अभी इस पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। हाट की चौकी पुलिस चौकी प्रभारी मुकेश सस्तिया ने कहा कि महिला को गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।