मुजफ्फरपुर (उ.प्र.) : जिले के पारू थाना क्षेत्र के सिमरी गांव से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बीते बुधवार को दुष्कर्म की कोशिश कर रहे एक युवक का पीड़ित महिला ने ब्लेड से प्राइवेट पार्ट काट दिया, जिसके बाद युवक दहशत में आ गया। इस घटना के बाद से घायल युवक को गंभीर हालत में एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किये जाने की जानकारी सामने आई है, वहीँ इस सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार जिले के पारू थाना क्षेत्र के जलीलनगर गांव के रहने वाला राज कुमार ठाकुर सिमरी गांव में बीरेंद्र ठाकुर की पत्नी को पहले से कर्ज पर पैसा दिए हुए था और अपना उधार का पैसा लेने उसके घर गया। इसी दौरान उसने महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, जिसके बाद महिला ने इसका विरोध किया और हाथापाई हुई, फिर मौका पाकर महिला ने ब्लेड से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया।
गंभीर रूप से जख्मी राज कुमार ठाकुर को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। इस पूरे मामले को लेकर के ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया एक कि पारू थाना क्षेत्र के सिमरी गांव में राज कुमार ठाकुर नामक शख्स का प्राइवेट पार्ट को काट दिया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस :
वहीं इस मामले में राजकुमार ठाकुर का कहना है कि वो पैसा मांगने गया था, तो हमला कर दिया गया। मुजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने कहा कि प्रथम दृष्टया में यही लग रहा है कि दुष्कर्म का प्रयास कर रहे होंगे या दुष्कर्म की नियत से ही घर में घुसे होंगे, जिस कारण ऐसी घटना घटी है। हमलोग मामले की जांच कर रहे हैं और अनुसंधान भी कर रहे हैं। घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है और जांच कराया जा रहा है। वहीँ जांच के बाद ही आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।



