इन्दू गोधवानी/मेहमान संपादक : WHO (विश्व़ स्वास्थ्य संगठन) द्वारा प्रत्येक वर्ष 14 जून को विश्व़ रक्त़दाता दिवस के रुप में आयोजित किया जाता है। यह कार्यक्रम पहली बार 2004 में चार प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संगठनों:, विश्व़ स्वास्थ्य संगठन , रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट सोसाइटीज का अंतर्राष्ट्रीय संघ ; सुरक्षित रक्त़ और रक्त़ उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरुकता बढ़ाने और रक्त़दाताओं को उनके स्वैच्छिक, जीवन रक्षक रक्त़ के उपहार के लिए धन्यवाद देने के लिए इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित किया गया। मानव शरीर बिना रक्त़ के हाड़-मांस का ढांचा है। शरीर के सुचारु रुप से कार्य करने के लिए खून की जरुरत होती है। अगर शरीर में खून की कमी हो जाए तो व्यक्त़ि का जीवन खतरे में पड़ सकता है। अगर किसी व्यक्त़ि को खून की जरुरत हो, लेकिन समय पर खून न मिल सके तो उसकी जान भी जा सकती है। इसलिए लोगों से रक्त़दान की अपील की जाती है। रक्त़दान से किसी जरुरतमंद के लिए रक्त़ की पूर्ति हो जाती है और एक स्वस्थ व्यक्त़ि के द्वारा रक्त़दान फायदेमंद भी होता है।
रक्त़ उत्पादों की आवश्यकता रक्त़दाताओं को बताने तथा जीवन रक्षक उपहारों की जागरुकता बढ़ाने हेतु हर वर्ष यह उत्सव मनाया जाता है, यह निरंतर चुनौतियों के समाधान व भविष्य की दिशा को प्रगतिमय बनाये रखने का भी समय है, जहां सुरक्षित रक्त़ आधान सार्वभौमिक रुप से सुलभ हो। विश्व़ रक्त़दाता दिवस हर साल उन निस्वार्थ व्यक्त़ियों को मान्यता तथा धन्यवाद देने के उद्देश्य से है जो अनजान लोगों के लिए अपना रक्त़दान करते हैं, लोगों को रक्त़दान के लिए बढ़ावा देने और रक्त़दाता का आभार जताने के लिए हर साल 14 जून को विश्व़ रक्त़दाता दिवस मनाया जाता है।
दुनिया भर में इस दिन को मनाने का उद्देश्य जरुरतमंदों को खून उपलब्ध कराना है ताकि खून की कमी से किसी मरीज की जान न जाए। यह दिवस रक्त़दाताओं के सम्मान का उत्कृष्ट और सामयिक अवसर है। जब कभी भी आपको रक्त़दान का अवसर मिलें तो रक्त़दान अवश्य ही कीजिए क्योंकि रक्त़दान से ना केवल आप एक मानव जीवन को बचाने का पुण्य प्रताप प्राप्त करते है, वरन् रक्त़दान से आपका शरीर स्वस्थ एवँ तंदुरुस्त भी बना रहता है। रक्त़दान एकजुटता का कार्य है। इस अवसर पर हम सब संकल्प लें कि स्वयं भी रक्त़दान करेंगे और दूसरों को भी रक्त़दान के लिए प्रेरित और जागरुक करेंगे, आप सभी भी इस प्रयास में शामिल हों और आम लोगों का जीवन बचाएं। इसी उम्मीद एवं सम्मान के साथ।
“रक्त़दान-महादान, इससे बने आपका जीवन महान”



