राजधानी की डामर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सामने आया ये मामला….।

रायपुर : गर्मी के मौसम में कई बार आग लगने कि घटनायें सामने आती है, ऐसे ही राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र स्थित बोरझरा इलाके में शनिवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई। उरला क्षेत्र के वेस्टर्न तार प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नामक डामर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिससे सम्बंधित क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि इस घटना के तुरंत बाद पहंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। गनिमत की बात यह है कि, इस भयानक हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, अचानक लगी इस भयानक आग कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची, जिन्होंने अपने प्रयासों से आग पर काबू पा लिया। इसके साथ ही बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड की दमकल टीम ने भी आग पर काबू पाने के लिए मोर्चा संभाला हुआ था। वहीँ इस भयानक आग की लपटें दूर तक देखी गईं और फैक्ट्री के आसपास धुएं का घना गुबार फैल गया था, क्षेत्रवासी दहशत में थे।

बता दें कि अब तक आग लगने के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। ऐसा माना जा रहा है कि शायद शार्ट सर्किट के कारण यह आगजनी की घटना हुई होगी। गनीमत यह रही कि घटना के समय फैक्ट्री में ज्यादा कर्मचारी मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ी जनहानि टल गई है। उरला थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीँ घटना की जांच की बात कही है, जिससे की आगजनी के कारणों का पता लगाया जा सके।