अपने से 8 साल बड़ी मामी खुशनुमा को लेकर भागा भांजा अफजाल, मामा करता था ये काम….।

बदायूं (उ.प्र.) : रिश्तों को तार – तार करने वाले मामले लगातार सामने आ रहे है, इसमें सबसे प्रमुख बात सिर्फ और सिर्फ “अतिरिक्त वैवाहिक प्रेम प्रसंग” के मामले है, जिन्होंने शादीशुदा लोगों कि जिन्दगी में जहर घोल दिया है, ऐसे बदायूं जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां अफजाल नाम का युवक अपनी मामी खुशनुमा को ही लेकर फरार हो गया है। इस मामले के सामने आने के बाद अफजाल के मामा गुलबहार के पैरों से जमीन खिसक गई है। मामले में जानकारी मिली है कि मामा गुलबहार दिल्ली में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। इस मामले में अब गुलबहार ने तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। वहीँ अब मामा काफी परेशान हो गया है।

अब तक क्या सामने आया?

इस मामले में सामने आई खबर के अनुसार, महिला खुशनुमा 10 जून की सुबह घर से यह कहकर निकली थी कि वह बिसौली जाकर डॉक्टर से दवा लेगी, लेकिन फिर वह वापस नहीं आई। जब पति गुलबहार ने फोन किया, तो मोबाईल बंद मिला। शक होने पर गुलबहार दिल्ली से सीधे अपने गांव बदायूं आया और जब पड़ताल की तो सामने आया कि उसकी पत्नी खुशनुमा भांजे अफजाल के साथ फरार हो गई है। गुलबहार और खुशनुमा की शादी को कई साल बीत चुके थे। गुलबहार मजदूरी के सिलसिले में ज्यादातर दिल्ली में रहते थे, उनका लगातार वहीँ रहना होता था। इसी अकेलेपन के बीच खुशनुमा और अफजाल के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं, अफजाल आये दिन खुशनुमा से मिलने आने लगा था, जिसके बाद un दोनों में नजदीकियां बढ़ गई थी। वहीँ लोगों का भी कहना है कि अफजाल अक्सर मामा की गैरहाजिरी में खुशनुमा से मिलने आता था और इस दौरान दोनों के बीच संबंध बन गए थे।

जेवर और नकदी भी ले गई मामी?

वहीँ आमतौर पर जैसा होता है ऐसे ही आरोप है कि खुशनुमा जाते-जाते अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और ₹30,000 नकद भी अपने साथ ले गई है। अब गुलबहार ने थाने में अफजाल के खिलाफ तहरीर देकर पत्नी की बरामदगी और न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी मिली है कि पारिवारिक मामला होने के चलते पुलिस ने अभी केस दर्ज नहीं किया है, लेकिन पुलिस अफजाल और खुशनुमा की तलाश में जुटी हुई है, वहीँ मामा इस घटना से सकते में है।