रायपुर : GST विभाग लगातार छापामार कार्यवाही कर रहा है, ऐसे ही पंडरी कपड़ा मार्केट की एक बड़ी होल सेल दुकान में जीएसटी की टीम ने दबिश दी। साथ ही इसके अलावा पंडरी के ही एक बड़े फर्नीचर दुकान में जीएसटी की टीम ने छापा मारा है। पंडरी कपड़ा मार्केट के एक एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि प्रकाश होजियरी में टीम पहुंची और वहां के खाताबही की जांच जारी की। इसके अलावा निरंकारी फर्नीचर में भी जांच किए जाने की जानकारी मिली है। पंडरी कपड़ा मार्केट के ही संगम होजियरी में भी दबिश की जानकारी सामने आई है। सूत्रों ने तो यहां तक दावा किया है कि जीएसटी का रूख अब उस ओर हो गया है जो अब तक अधिकारियों की नजरों से बचे हुए थे। एक बड़े किचन हाउस और बड़ी फर्नीचर दुकान में भी दबिश दिए जाने की चर्चा बाज़ार में है, इस कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया है। हालांकि यहां से क्या-क्या गड़बड़ियां मिली है इसकी अधिकृत जानकारी जीएसटी विभाग से नहीं मिली है।



