हिस्ट्रीशीटर राशिद ने चलाया चाकू, युवक को बुरी तरह पीटा, मामले में सामने आई ये जानकारी….।

रायपुर : राजधानी में बढ़ता नशे का कारोबार और बढ़ता अपराध बहुत बड़ी मुसीबत बन चुका है। एक आपराधिक मामला सामने आया है जिसमें, रायपुर में टिकरापारा क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर ने चाकूबाजी कर दहशत फैलाई है, यहाँ एक युवक को बुरी तरह पीटा गया है और इसके बाद चाकू से हमला किया गया है। इसकी शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में जानकारी सामने आई है कि आरोपी नशे का कारोबार भी चला रहा है।

पुलिस ने बताया है कि गोकुल नगर निवासी मोहम्म्द सादिक उर्फ मोना ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है। मंगलवार रात करीब 12.30 बजे आंगन बाडी तालाब के पास ब्रिज नगर में वह अपने दोस्त हुसैन, राहुल, आंशु और लक्की के साथ कार में बैठा हुआ था। उसी समय हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद राशिद अली ऊर्फ राजा बैझड़ पहुंचा। वह नशे में धुत्त था। उसने अचानक मोना को मां बहन की गंदी गंदी गाली देना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू से हमला कर दिया। इससे उसके दाएं हाथ के पंजा और सिर में चोट लगी। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। इसकी शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

हिस्ट्रीशीटर राशिद अली ऊर्फ राजा बैझड़ नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ है। वह टिकरापारा क्षेत्र के अलावा मौदहापारा में भी नशे की गोलियां और कफ सिरप बिकवाता है। इससे पहले भी पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है। पैरोल में छूटने के बाद से वह फरार था। बस स्टैंड में भी कई बार गुंडागर्दी कर चुका है। इसके कई मामले सामने आ चुके है। वहीँ आपको बता दें कि राजधानी में नशे का कारोबार लगातार बढ़ है, जो अपराधों कि बढ़ोत्तरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, आये दिन राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में नशे कि बड़ी खेप पकड़ी जाती है।