उन्नाव की शीबा ने कराया पति का खौफनाक कत्ल, प्रेमी के साथ मिलकर दिया इस घटना को अंजाम, मामले में हैरानजनक खुलासा।

उन्नाव (उ.प्र.) : अतिरिक्त वैवाहिक प्रेम प्रसंग के मामलों में अब उन्नाव का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहाँ की रहने वाली शीबा ने दूसरा निकाह इमरान के साथ कर लिया और फिर पहले पति को छोड़ वह उन्नाव के इमरान के साथ रहने आ गई थी। यहां दोनों शादीशुदा जिंदगी जी रहे थे और दोनों का बच्चा भी था। इमरान दिन-रात मेहनत करके, अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मगर उसे नहीं पता था कि जिस शीबा के साथ उसने मुहब्बत की है, उसके दिमाग में कुछ और ही चल रहा है। फिर उन्नाव में एक ऐसा कांड हुआ, जिसने पुलिस को भी हिला कर रख दिया। इसने इमरान कि जिन्दगी ही तहस – नहस कर दी।

दरअसल 7 जुलाई के दिन पुलिस को नाले में एक लाश मिली थी, जिसकी गर्दन कटी हुई थी। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई। जिसके बाद शव की पहचान गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले अखलाक नगर निवासी इमरान के तौर पर हुई। जैसे-जैसे पुलिस मामले की जांच करती रही, वैसे-वैसे केस खुलता चला गया। फिर जो सामने आया, उसने पुलिस को भी चौंका दिया। मृतक के बड़े भाई सलमान ने पूछताछ के दौरान बहू शीबा पर शक जताया तो पुलिस ने उस दिशा में जांच शुरू की। पता चला कि शीबा पहले से शादीशुदा थी।

पत्नी शीबा ने ही इमरान को मरवाया था :

जांच में सामने आया कि इमरान को किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी शीबा ने ही मरवाया है। दरअसल शीबा का संबंध किसी और से हो गया था और इमरान उसके शौक भी पूरे नहीं करवा पा रहा था। इमरान  ई-रिक्शा चालक था, दूसरी तरफ इमरान उसके दूसरे युवक के साथ संबंधों का विरोध भी करता था। जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। ऐसे में शीबा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे ही ठिकाने लगाने की साजिश रच डाली और अपने ही पति इरमान को मरवा डाला। यहां तक इमरान का गला काटकर उसकी लाश नाले में डाल दी गई। जो बाद में पुलिस को मिली।

सऊदी से लौटे फरहान से हुई मुलाकात :

जांच में सामने आया कि इमरान को नशे की लत लग गई थी। वह सारा पैसा नशे में खर्च करता था। इस चक्कर में शीबा अपने मायके भी चली गई थी। वहां उसकी मुलाकात फरहान से हुई। फरहान सऊदी से लौटा था। फरहान ने उसके शौक पूरे किए।उसे महंगे कपड़े दिलवाएं और उस पर खर्चा किया। इसके बाद शीबा और फरहान करीब आ गए और दोनों में संबंध बन गए।इसकी जानकारी इमरान को लग गई। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

इमरान ने इसका विरोध किया और शीबा के साथ उसका विवाद हुआ। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। इसके बाद से ही शीबा और फरहान ने इमरान को रास्ते से हटाने की योजना बनानी शुरू कर दी। इधर पुलिस की जांच के दौरान सामने आया कि शीबा कई घंटो तक फरहान के साथ फोन पर बात करती थी। इसके बाद पुलिस ने फरहान को उठाया और उससे सख्त पूछताछ की। जिससे वह टूट गया और उसने सब उगल दिया।

कैसे जाल में फंसाया इमरान को?

पुलिस पूछताछ में फरहान ने बताया कि उसने अपने साथी रफीक कुरैशी उर्फ लल्ली को साजिश में शामिल किया। इमरान को शराब पीने के लिए कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर बुलाया। जब उसे ज्यादा नशा हो गया तो उसे बाइक पर बैठाकर कंचनखेड़ा पुलिया के पास ले गए। वहां उसे मार कर उसके शव को नाले में डाल दिया। बता दें कि रफीक फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने शीबा और फरहान को गिरफ्तार कर लिया है।इस तरह इस मामले में खौफनाक खुलासा हुआ।

चरस पिलाई फिर गर्दन पर चाकू से वार कर मार डाला :

थानाध्यक्ष राजेश पाठक ने बताया कि सात जुलाई की शाम फरमान ने अपने साथी रफीक के माध्यम से इमरान को लखनऊ-कानपुर हाईवे पर मिलने के लिए बुलाया। दोनों ने इमरान को पहले चरस पिलाई फिर अधिक मात्रा में शराब पिलाई, अधिक नशे में होने पर बाइक में बीच में बैठाकर सिटी ड्रेन की पुलिया पर आए। सुनसान देख दोनों ने मिलकर इमरान को पहले सड़क पर पटक दिया, बाद में फरमान ने उसकी गर्दन पर चाकू से वार किया। इमरान ने बचाव में हाथ से चाकू पकड़ लिया इससे उसकी हाथों की नस भी कट गईं। बाद में दोनों ने उसका गला रेत कर शव पुलिया के नीचे दलदल में फेंक कर भाग निकले।  एसओ ने बताया कि हत्या के बाद दोनों विदेश भागने की फिराक में थे।