रिलीज से 1 दिन पहले ‘उदयपुर फाइल्स’ के रिलीज पर लगी रोक, हाईकोर्ट ने दिया आदेश।

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज से एक दिन पहले ही रोक लगा दी गई है। फिल्म कल यानी 11 जुलाई शुक्रवार को रिलीज के लिए तैयार थी, फिल्म के लिये पूरी तैयारियां कर दी गई थी। लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड  द्वारा जारी सर्टिफिकेट के खिलाफ दायर पुनरीक्षण याचिका पर केंद्र सरकार के फैसला लेने तक फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई है।

आपको बता दें कि एक फिल्म बनाने में सैकड़ों लोगों कि टीम काम करती है और कई कलाकारों कि मेहनत लगी हुई होती है, बहुत ही मेहनत और मशक्कत फिल्म तैयार होने के बाद और काफी रकम लगने के बाद तैयार होती है, सेंसर बोर्ड से फिल्म को पास करवाना भी टेढ़ी खीर होता है, ऐसे में निर्माता को बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ता है। पिछले दिनों जमीयत उलेमा ए हिंद और जमात ए इस्लामी ने फिल्म पर पाबंदी की मांग उठाई थी और अब समाजवादी पार्टी ने भी इस पर आपत्ति जाहिर की है। इस फिल्म को लेकर कुछ मुस्लिम समुदाय का मानना है कि इस फिल्म के जरिए नफरत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है और इससे लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा खड़ा हो सकता है। जिसके लिये कोर्ट में याचिका डाली गई थी।