रीना बानो हिंदू सहेली को लेकर चली गई अपने घर के कमरे में, और फिर उसके साथ हुआ सन्न करने वाला काम।

हरदोई (उ.प्र.) : जिले में 24 साल की हिंदू युवती के साथ जो हुआ, वह आपको सकते में डाल देगा। इस घटना ने युवती कि जिन्दगी ख़राब करके रख दी है। युवती ने अपने साथ पढ़ने वाली छात्रा रीना बानो और उसके एक साथी पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। दरअसल ये कहानी दिसंबर 2024 से शुरू होती है। पीड़ित युवती का कहना है आईटीआई में उसके साथ कस्बा पिहानी की रहने वाली रीना बानो पढ़ती थी। रीना बानो से उसकी दोस्ती हो गई थी और वो साथ – साथ ही रहते थे।

फिर इस मामले में पीड़ित युवती ने बताया कि, दिसंबर 2024 के दिन रीना बानो उसे अपने घर ले गई। घर पिहानी के मोहल्ला लोहानी में था। मगर रीना के घर में पहले से ही हैदर नाम का युवक मौजूद था। उसे बताया गया कि हैदर प्रयागराज का रहने वाला है और अपनी ससुराल आया है। इस मामले में पीड़िता का कहना है कि अचानक रीना कमरे से बाहर गई और उसने बाहर से गेट बंद कर दिया। वह कुछ समझ पाती, इतने में हैदर ने तमंचा निकाल लिया। इसके बाद हैदर ने उसके कपड़े फाड़े और उसके साथ बलात्कार किया। इस मामले में पीड़िता का कहना है कि हैदर ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो भी बना ली।

रीना और हैदर मिले हुए थे :

इस मामले में पीड़ित युवती का आरोप है कि रीना बानो और हैदर मिले हुए थे। इसके बाद दोनों मिलकर उसे लगातार प्रताड़ित करने लगे और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे। हैदर और रीना ने उससे कहा कि वह हिंदू धर्म छोड़कर मुसलमान बन जाए। हैदर चाहता था कि वह मुस्लिम बन जाए और वह उसके साथ दूसरा निकाह कर लें। मगर उसने साफ मना कर दिया। इसके बाद से वह दोनों वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगे। जिससे युवती काफी परेशान रहने लगी।

युवती अब पहुंची पुलिस के पास :

सामजिक इज्जत और मान – अपमान को लेकर युवती काफी समय चुप रही फिर प्रताड़ना और धमकियों से तंग आकर युवती ने अब पूरे मामले की पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी रीना और हैदर के खिलाफ दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला दर्ज करके पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस ने रीना बानो को गिरफ्तार कर लिया है। हैदर फरार हो गया है, पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है।

इस पूरे मामले को लेकर (सीओ शाहाबाद हरदोई) अनुज मिश्रा ने बताया कि, युवती ने अपनी सहेली रीना बानो और प्रयागराज निवासी हैदर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। केस दर्ज कर लिया गया है. रीना बानो गिरफ्त में हैं। हैदर की तलाश की जा रही है। रीना और हिन्दू युवती साथ में पढ़ते थे , जिसके बाद उनकी आपस में दोस्ती हो गई थी।