युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस।

भानुप्रतापपुर : कई बार हताश और परेशान युवा खौफनाक कदम उठा लेते है और अपनी जान दे देते है, ऐसे ही छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान भानुप्रतापपुर निवासी शमीम खान (28 साल) के रूप में हुई है। यह घटना उस वक्त हुई जब अंतागढ़ से दल्ली राजहरा जा रही यात्री ट्रेन भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन को पार कर रही थी। स्टेशन के पास स्थित ओवरब्रिज के नीचे शमीम ने अचानक ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। इस घटना को देखने वाले स्तब्ध रह गये।

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस वक्त हुई जब अंतागढ़ से दल्ली राजहरा जा रही यात्री ट्रेन भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन को पार कर रही थी। स्टेशन के पास स्थित ओवरब्रिज के नीचे शमीम ने अचानक ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। वहीँ घटना को देखने के बाद पायलट ने ट्रेन को रोका और मौके पर लौटा, लेकिन तब तक शमीम बुरी तरह घायल हो चुका था।

लेकिन घटना स्थल भानुप्रतापपुर नगर के बीच में होने के कारण युवक को ट्रेन से आगे नहीं ले जाया जा सका। तुरंत भानुप्रतापपुर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक शमीम की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने रात को ही शव को मर्चुरी में रखवा दिया था। आत्महत्या के पीछे के कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसके बाद ही कुछ सामने आ पायेगा।