राज्य में घुसपैठियों पर की जा रही है कार्यवाही, रायपुर पुलिस ने किया डिपोर्ट।

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के टिकरापारा क्षेत्र में 10 अवैध बांग्लादेशी पकड़े गए थे, जो लंबे समय से यहां रह रहे थे। छत्तीसगढ़ पुलिस पहली बार इन्हें बॉर्डर पर छोड़ेगी, जिसके लिए केंद्र सरकार से अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को भेजने की मंजूरी भी राज्य सरकार को केंद्र सरकार की तरफ से मिल चुकी है। जिसके बाद अब इस कार्यवाही को अंजाम दिया जायेगा। रायपुर पुलिस अब इन 10 अवैध बांग्लादेशियों को बॉर्डर तक ले जाएगी और उन्हें बीएसएफ के हवाले किया जाएगा, जिसके बाद बीएसएफ उन्हें वापस बांग्लादेश में भेज देगी। बताया जा रहा है कि रायपुर पुलिस पहले सभी ट्रेन से पश्चिम बंगाल के हावड़ा ले जाएगी और उसके बाद वहां से असम ले जाएगी, जहां इन सभी अवैध बांग्लादेशियों को बीएसएफ को सौंपा जायेगा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अगले एक सप्ताह यानि 16 से 20 जुलाई के बीच सभी अवैध बांग्लादेशियों को वापस भेजने की तैयारी की है। जिसके तहत अवैध प्रवासियों को वापस भेजा जायेगा।

छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे कुछ घुसपैठियो को रायपुर पुलिस आज उनके देश में डिपोर्ट करने वाली है। प्रदेशभर से करीब 30 बांग्लादेशियों को रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़, मोहला-मानपुर और चिरमिरी जैसे जिलों से पकड़ा गया था। इन सभी को निर्धारित प्रक्रिया के तहत हिरासत में लेकर उनके देश भेजने की व्यवस्था की गई है। रायपुर पुलिस इन सभी घुसपैठियों को लेकर अब भारत-बांग्लादेश सीमा की ओर रवाना हो गई है, जहां उन्हें सीमा सुरक्षा बल (BSF) के हवाले किया जाएगा। सभी आवश्यक जांच और प्रक्रिया पूरी करने के बाद BSF इन लोगों को बांग्लादेश भेजेगी। यह कार्यवाही राज्य में लगातार चलेगी।