ई-रिक्शा पर खतरनाक स्टंटबाजी का रील बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने की ये कार्यवाही….।

रायपुर : रील बनाने के जूनून में लोग अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे है और दूसरों के लिये भी मुसीबत खड़ी कर रहे है। शहर में ऐसे ही एक ई-रिक्शा चालक को फिल्मी स्टाइल में स्टंट करना भारी पड़ गया। उसने सड़क पर चलते हुए अपने रिक्शा का पीछे का एक पहिया ऊपर उठाया और इस स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जब यह वीडियो वायरल हुआ तो रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत इसे संज्ञान में लिया और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी। यह घटना सड़क पर नियमों की अनदेखी का उदाहरण थी, जो किसी गंभीर हादसे का कारण बन सकती थी। जिसको लेकर चालक पर कार्यवाही की गई।

वीडियो वायरल होने के बाद हुई कार्यवाही :

पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच करके ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नंबर CG04NF-9289 निकाला और उसके मालिक/चालक की पहचान मोहम्मद मोहसीन के रूप में की, जो हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेजबहार रायपुर का रहने वाला है। उसे ई-रिक्शा सहित ट्रैफिक पुलिस कार्यालय बुलाया गया। मामले में पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि मोहसीन के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और उसने जानबूझकर लोगों की जान को खतरे में डालते हुए स्टंट किया है, जो कि काफी खतरनाक हो सकता था।

3000 रुपये का जुर्माना लगा :

यातायात पुलिस ने मोटरयान अधिनियम की धारा 184 (लापरवाही और खतरनाक तरीके से वाहन चलाना) और 3/181 (बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन चलाना) के तहत मोहसीन पर कुल 3000 रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही उसे भविष्य में इस तरह की लापरवाही न करने की चेतावनी दी गई है और लिखित रूप में शपथ दिलाई गई है कि वह दोबारा ऐसा काम नहीं करेगा। ऐसे में मामले राजधानी में पहले भी सामने आ चुके है।