हिंदू लड़की की जिंदगी की बर्बाद, गैस चूल्हा मिस्त्री आरिफ गिरफ्त में, पासपोर्ट सत्यापन के लिए घर पहुंची पुलिस फिर….।

बिजनौर (उ.प्र.) : गैस-चूल्हा बनाने वाला मिस्त्री राह चलती लड़कियों की फोटो खींचता था। थाने ले जाकर उसका फोन चेक किया गया तो हैरान करने वाली बातें सामने आई। आरोपी के फोन में कई लड़कियों की फोटो मिली हैं। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में जो वारदात घटी है, उसे जानकर हर कोई हैरान है। बिजनौर जिले के थाना चांदपुर क्षेत्र में एक ‘लव जिहाद’ का मामला सामने आया है। इससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। यह घटना शंकर मूर्ति चौराहे की बताई जा रही है। जहां आरिफ नाम के युवक पर हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने के गंभीर आरोप लगे हैं।आरोपी चांदपुर कस्बे का रहने वाला आरिफ अंसारी है जो गैस मिस्त्री का काम करता है। आरिफ अंसारी पर आरोप है कि उसने एक हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाकर न केवल उसके साथ बलात्कार किया, बल्कि धर्म परिवर्तन कराकर उसे दुबई ले जाने की साजिश भी रची। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पासपोर्ट जांच के सिलसिले में पुलिस लड़की के घर पहुंची थी। पुलिस ने आरिफ अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना में मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी आरिफ अंसारी घर-घर जाकर गैस के चूल्हे ठीक करता था। इसी दौरान उसने एक डीएलएड छात्रा का मोबाईल नंबर हासिल किया। आरिफ ने फिर लगातार फोन कर छात्रा से नजदीकियां बढ़ा लीं। एक दिन वह अपनी कार से छात्रा का पीछा करते हुए उसे जबरन कार में बैठाकर एक सुनसान जगह ले गया। आरोप है कि वहां उसने कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर छात्रा को पिलाया और नशे की हालत में उसके साथ बलात्कार किया। उसने इस दौरान वीडियो और फोटो भी बनाए, जिनके जरिए बाद में ब्लैकमेल करता रहा। इस घटना से युवती सहम गई और मानसिक रूप से परेशान रहने लगी। आरिफ पर आरोप है कि वह अपनी दुकान पर बैठकर और अन्य जगहों पर जाकर आने-जाने वाली हिंदू लड़कियों और महिलाओं की चुपके से तस्वीरें खींचता था और उन्हें ब्लैकमेल कर उन्हें धर्मान्तरण कराने के उकसा था।

आरिफ ने युवती पर लगातार शारीरिक और मानसिक दबाव बनाकर उससे कई बार बलात्कार किया और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसके भाइयों को जान से मार देगा। इस डर से युवती उसकी बातों में आती रही। आरिफ ने युवती का नाम बदलकर ‘जिया आरिफ’ के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया और फिर उसका पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया। उसका इरादा निकाह के बाद युवती को दुबई भेजने का था। जो कि असफल रहा।

जब पासपोर्ट सत्यापन के लिए पुलिस घर पहुंची, तो परिजनों को शक हुआ और उन्होंने लड़की से सख्ती से पूछताछ की। तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद मामला हिन्दू संगठनों तक पहुंचा और हिंदू संगठनों ने चांदपुर थाने पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने संदीप कौशिक की तहरीर पर आरिफ के खिलाफ धर्म परिवर्तन, दुष्कर्म, फर्जी दस्तावेज और धमकी सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरिफ का मोबाईल भी जब्त किया है, जिसमें करीब 150 लड़कियों के फोटो मिले हैं। एसपी ग्रामीण विनय कुमार ने बताया कि फोटो की जांच जारी है और यह भी देखा जा रहा है कि क्या आरोपी का संबंध किसी धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंग से है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच में जुट गई है।

थाना अध्यक्ष के साथ आरोपी की फोटो :

इस मामले ने और तूल तब पकड़ा तब सोशल मीडिया पर पूर्व थाना अध्यक्ष, नगर इंचार्ज, आरोपी आरिफ, उसके पिता और भाई की एक साथ खींची गई तस्वीरें भी अब वायरल हो गईं। इन तस्वीरों ने लोगों में पुलिस और आरोपी के बीच संभावित सांठगांठ की आशंका को जन्म दिया है। उधर विवाद बढ़ने पर पुलिस ने आरोपी आरिफ को हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ करने की बात सामने आई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है, और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। इस मामले के बाद क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स तैनात कर हालात को काबू में कर रखा है। प्रशासन लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील भी कर रहा है। वहीँ इस मामले में हिन्दू संगठन काफी आक्रोशित है।