101 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर पहुंचा मेरठ का शाकिर, जब घर पहुंचा तो….।

मेरठ (उ.प्र.) : किसी आम मुस्लिम का देशभक्त बनना या दूसरे धर्म का अनुसरण करना मुस्लिम कट्टरपंथियों को पसंद नहीं आता। ऐसे ही मेरठ में शाकिर की शिवभक्ति कट्टरपंथियों को चुभ गई है। शिवभक्त शाकिर को जान से मारने की कोशिश की गई है। शाकिर के परिवार, मोहल्ले और उसी के समाज लोग उसके दुश्मन बन गए हैं। फोन पर शाकिर को बार-बार धमकी दी जा रही है। शाकिर हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर हरिद्वार से आया था और सावन की शिवरात्रि पर उसने शिव का जलाभिषेक किया था। यही बात कट्टरपंथियों को रास नहीं आ रही है। अब शिवभक्त शाकिर ने सुरक्षा के लिए थाने में गुहार लगाई है। अब उसे अपनी जान का खतरा बना हुआ है और उसकी मदद के लिये कोई आगे भी नहीं आ रहा है।

एक साथ दो-दो कांवड़ लेकर चलते दिखा शाकिर :

शाकिर का कांवड़ लाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एक साथ दो-दो कांवड़ लेकर चलते दिख रहा है। उसकी कांवड़ के ऊपर हिंदुस्तान का तिरंगा झंडा लहरा रहा है। शाकिर धर्म से मुस्लिम है लेकिन भगवान भोले में ऐसी आस्था कि धर्म का बंधन भी इसे शिवजी के ऊपर जल अर्पित करने से रोक नहीं सका। वैसे शाकिर के दोस्त हिन्दू है, जिसके चलते वह हिन्दू धर्म के प्रति आस्था भी रखता है। वह अपने धर्म के साथ हिन्दू धर्म का भी पूरा सम्मान करता है।

शिवभक्त शाकिर को कौन दे रहा धमकी? 

शाकिर हर साल भगवान शिव का जलाभिषेक करता है लेकिन इसबार कांवड़ उठाना शाकिर के लिए जान पर बन आई है। कट्टरपंथियों ने शाकिर पर हमला कर दिया है। यहां तक कि घरवालों ने भी शाकिर के साथ मारपीट की है। उसे खाना नहीं दिया गया। जान से मारने की कोशिश की गई लेकिन शाकिर ने भागकर अपनी जान बचाई। परिवार वाले भी उसके दुश्मन बन गये है।

हिंदू धर्म अपनाना चाहता है शाकिर :

जानकारी के मुताबिक, मेरठ के फलावदा के मोहल्ला होली चौक निवासी शाकिर शिवजी का भक्त है। मुस्लिम कट्टरपंथियों से तंग आकर शाकिर ने कहा कि वह हिंदू धर्म अपनाना चाहता है। शाकिर ने एक बयान जारी कर बताया, ”मेरा नाम शाकिर है जी, मेरे पिता का नाम मंजूर है.. मैं मुस्लिम धर्म से हूं हम रहने वाले होली चौक.. मटवारी रोड। मैं पिछले तीन साल से मैं शिव जी की पूजा करते आ रहा हूं… तो जी इस साल मैं हरिद्वार कांवड़ लेने गया हूं। 101 लीटर का कांवड़ लेकर आया हूं। आने के बाद मैंने शिव जी पर जल चढ़ाया। जल चढ़ाने के बाद मैं अपने घर पर गया तो मेरे मां-बाप… मोहल्ले वाले लाठी-डंडा लेकर खड़े थे तो मैं अपनी जान बचाकर वहां से आया हूं। अगर पुलिस वाले मेरी मदद नहीं करते तो मैं हिंदू धर्म अपना लूंगा।” ऐसे में उसने अपन व्यथा बताई और कहा कि कोई उसकी मदद के लिये आगे नहीं आ रहा है।

थाने पहुंच पुलिस से लगाई मदद की गुहार :

खतरे में अपनी जान देखकर शाकिर सीधे थाने पहुंच गया और पुलिस वालों से मदद की गुहार लगाने लगा। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और शाकिर के परिजनों को बुलाया गया। फिर दोनों के बीच सुलह करवाई गई। अब पुलिस शाकिर की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। पुलिस शाकिर के परिजन और मोहल्ले वालों को भी चेतावनी दे चुकी है। अगर कोई भी कानून को हाथ में लेगा पुलिस को चैलेंज करेगा तो फिर सख्त एक्शन होगा।

शाकिर के दोस्त ने क्या बताया?

शाकिर के एक दोस्त ने वीडियो में बताया, ”हर हर महादेव दोस्तों। आज हम फाइनली मुजफ्फरनगर पार कर चुके हैं। आज मैं आपको एक बात बताना चाह रहा हूं। मैं तो भाई हिंदू हूं… ये जो भाई है वो मुसलमान है। तो हरिद्वार में कांवड़ लेने आया था तो मुझे थोड़ी दिक्कत हो गई जल उठाने में तो भाई को मैंने फोन किया… कि भाई ऐसी बात है… मुझे जल उठाने में दिक्कत हो रही है तो भाई एक फोन में मेरे पास आ गया।” वहीँ अब इस मामले में शाकिर ने अपनी परेशानी बताई है।