कोरबा : रायपुर-गेवरारोड के लिये सस्ती और सुविधाजनक ट्रेन शुरू की गई है, इस मेमू लोकल ट्रेन को शुरू हुए लगभग 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन इस अवधि के भीतर एक दिन भी मेमू लोकल गेवरारोड रेलवे स्टेशन तक नहीं पहुंची है, जिससे यात्रियों के लिये बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। यह हालात एक्सप्रेस ट्रेनों की भी है। इसे लेकर यात्री काफी परेशान हैं। रेलवे प्रबंधन ने 16 जुलाई से रायपुर गेवरारोड मेमू लोकल शुरू किया है। इससे कोयलांचल क्षेत्र के यात्रियों को राहत मिली है, लेकिन जब से गाड़ी शुरू हुई है, तब से एक भी दिन गाड़ी गेवरारोड रेलवे स्टेशन तक समय पर नहीं पहुंची है। इस गाड़ी का रायपुर रेलवे स्टेशन से छूटने का समय दोपहर लगभग 1.50 बजे है जबकि गेवरारोड पहुंचने का तय समय रात 7.30 बजे है। शुक्रवार को मेमू लोकल लगभग 50 मिनट की विलंब से गेवरारोड रेलवे स्टेशन पहुंची है।
वहीं गुरुवार को यह ट्रेन लगभग दो घंटे से अधिक देरी से पहुंची थी। इस दौरान यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यात्री समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच रहे हैं। गाड़ी के विलंब से आने से कई बार यात्रियों को घर जाने के लिए ऑटो तक नहीं मिल पाती है। इससे बांकीमोंगरा, दीपका, हरदीबाजार सहित अन्य आसपास क्षेत्र के लोगों को आवाजाही में काफी असुविधा हो रही है। यही स्थिति लिंक एक्सप्रेस की भी है। शुक्रवार को लिंक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय लगभग डेढ़ घंटे देरी से कोरबा रेलवे स्टेशन पहुंची। जबकि इसका कोरबा रेलवे स्टेशन पहुंचने का निर्धारित सुबह समय 11.15 बजे है. यात्री ट्रेनों के लेटलतिफी को लेकर यात्रियों में नाराजगी बढ़ रही है। इससे यात्री बेतरतीब समय के कारण लगातार परेशान हो रहे है।



