रायपुर : बिजली का बकाया वसूलने के लिये बिजली काटना दो बिजलीकर्मियों को काफी महंगा पड़ गया है। मामला है तेलीबांधा वीआईपी रोड पर बिजली काटने गए दो कर्मियों को कैफे संचालक और नौकरों ने पीट दिया है। इस मामले में पुलिस ने सुरजीत सिंह सिन्धु नामक कर्मी की रिपोर्ट पर दीया कैफे के संचालक और दो अन्य लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।पुलिस के मुताबिक 21 जुलाई को पुरैना बिजली आफिस में पदस्थ दो कर्मी सुरजीत सिंह एवं दीपक साहू, कनिष्ठ अभियंता अनुराधा मिश्रा के निर्देश पर दीया कैफे रेस्टोरेंट पहुंचे थे। यहाँ कैफे वालों को दोनों ने लाइन काटने का आदेश बताया, तब खुद को संचालक बताते हुए एक व्यक्ति निकला और उसके साथ दो और लोग भी थे। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई।
तीनों आरोपियों ने शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए कर्मियों को रोका और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।बिजली कर्मियों ने अधिकारियों को सूचना दी तो स्टाफ को वापस बुला लिया गया। दो दिन बाद विद्युत कंपनी की ओर से घटना की अधिकारिक सूचना तेलीबांधा थाने में दी गई। इसी आधार पर आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया गया है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। आरोपियों के खिलाफ तेलीबांधा थाने में (बी एन एस), 2023 की धारा 115(2), 132, 296, 3(5) और 351(2) के तहत दर्ज की गई है। अब इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।



