चंदौली (उ.प्र.) : चंदौली में एक मुस्लिम परिवार बाउंड्री वॉल का निर्माण करवा रहा था। इसके लिए नींव की खुदाई चल रही थी। तभी खुदाई के दौरान वहां शिवलिंग मिल गया। सावन के महीने में जमीन के नीचे मिले शिवलिंग की चर्चा अब क्षेत्र में हो रही है। जिसके बाद वहां हिन्दुओं की भारी भीड़ शिवलिंग के दर्शन करने के लिए जुटने लगी। जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन भी एहतियात के तौर पर मौके पर पहुंच गया। फिलहाल शिवलिंग को पास के मंदिर में स्थापित करवा दिया गया है. ग्रामीणों की मांग है कि जहां शिवलिंग प्रकट हुए हैं, वहीं मंदिर का निर्माण किया जाये। वहीँ सावन माह में भगवान शिव की पूजा का विशेष समय होता है, ऐसे में यहाँ लोगों कि श्रद्धा उमड़ आई है, और लोगों ने पूजा पाठ भी शुरू कर दिया है।
मुस्लिम परिवार ने क्या फैसला लिया? :
ये पूरा मामला चंदौली जिले के अली नगर थाना क्षेत्र के धपरी गांव से सामने आया है। यहां रहने वाले अख्तर अली का ननिहाल इसी गांव में हैं। उनकी यहां जमीन भी है, वह अपनी जमीन पर बाउंड्री वॉल का निर्माण करवा रहे थे। इसी बीच शनिवार की देर शाम खुदाई का काम कर रहे मजदूरों को खुदाई के दौरान शिवलिंग मिला। जैसे ही इस बात की जानकारी ग्रामीणों में हुई तो सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण जमा हो गये। स्थानीय हिन्दुओं कि इसके बाद श्रद्धा उमड़ आई और सभी में ख़ुशी कि लहर दौड़ गई।
खुदाई में मिले इस शिवलिंग को गांव के ही एक शिव मंदिर में रख दिया गया है। अब लोगों ने शिवलिंग की पूजा-पाठ करनी शुरू कर दी है। ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि शिवलिंग जहां प्रकट हुए हैं। वहीं उनका मंदिर भी बनना चाहिए। जबकि जमीन निजी बताई गई है। वहीँ ग्रामीणों की इस मांग को लेकर अख्तर अली का कहना है कि जैसा गांव वाले कहेंगे, वैसा ही किया जायेगा। उन्होंने और उनके परिवार ने अपनी एक बिस्वा (1364 स्क्वायर फीट) जमीन गांव को दे भी दी है। यहाँ ग्रामीणों का कहना है कि अब यहां मंदिर का निर्माण किया जायेगा। इस तरह से मुस्लिम परिवार ने सामाजिक समरसता का परिचय देते हुये खुले दिल से मंदिर के लिये जमीन स्वेच्छा दान स्वरूप दे दी है। फिलहाल ये शिवलिंग चर्चाओं में बना हुआ है। लोग शिवलिंग के दर्शन करने दूर-दूर से आ रहे हैं।



