नई दिल्ली : अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौते के बाद स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के कारण सोमवार को सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई है, दिवाली तक सोने के दाम सवा लाख तक जाने का अनुमान है, इस बीच दामों में उतार – चढ़ाव जरी रहेगा। । आज राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 500 रुपये की गिरावट के साथ 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना पिछले हफ्ते शनिवार को 600 रुपये की गिरावट के साथ 98,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट :
आज 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 500 रुपये की गिरावट के साथ 97,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। पिछले बाजार सत्र में ये 98,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने के साथ-साथ आज चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। सोमवार को चांदी की कीमतें 1000 रुपये घटकर 1,13,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। शनिवार को चांदी की कीमतें 1,14,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। वहीँ चांदी की मांग बरकरार है।
सोने की कीमतों में क्यों आ रही है गिरावट :
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी के अनुसार, व्यापार आशावाद और मजबूत अमेरिकी डॉलर के बीच तेजड़ियों के सतर्क बने रहने के कारण सोने की कीमत स्थिर बनी हुई है। गांधी ने आगे कहा कि टैरिफ संबंधी चिंताओं में कमी के बीच सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की मांग में गिरावट के कारण पिछले हफ्ते सराफा की कीमतों में गिरावट आई है। इसके अलावा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के साथ तनाव को कम करके अमेरिकी फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता को लेकर बाजार की चिंताओं को कम किया है। वहीँ अतर्राष्ट्रीय व्यवहार का काफी असर इन पर पड़ता है।



