रायपुर : रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय आम जनता के सहयोग के लिये हमेशा तैयार रहते है, आज अगर रायपुर की चारों विधानसभाओं की बात की जाये तो ये सबसे लोकप्रिय नेता है, सरस्वती साईकिल योजना गरीब छात्राओं को स्कूल जाने के लिये साधन ना होने की दिक्कत को लेकर शुरू की गई है, जिसमें छात्राओं को शासन की ओर से निशुल्क साईकिलें दी जाती है , इसी योजना के अंतर्गत आज रायपुरा पंडित गिरजा शंकर मिश्र हाई स्कूल में 9 वी कक्षा की छात्राओं को माननीय विधायक विकास उपाध्याय जी के द्वारा साईकिलें प्रदान की गई, साथ मे काँग्रेस कार्यकताओं को कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। इस अवसर पर साईकिल पाकर छात्राओं ने कहा की हमें परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण साईकिल लेने में सक्षम नहीं थे, जिसके कारण हमें बहुत दिक्कत होती थी, आज विधायक जी द्वारा साईकिलें मिलने के बाद हमें बहुत ख़ुशी हुई, हम विधायक जी का बहुत – बहुत धन्यवाद करते है।
