रायपुर : सोशल मीडिया में आये दिन अनुचित धार्मिक टिप्पणियाँ की जाती है, जो कि धार्मिक भावनाओं को आहत करती है, ये मामले कभी भयानक दंगे का स्वरूप भी ले लेते है, फिर भी कुछ लोग इन हरकतों से बाज नहीं आते है, ऐसे ही मुंगेलाल चेलक नाम के व्यक्ति ने हिन्दू देवियों को लेकर अपमान जनक टिप्पणी की है। उक्त व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके लिखा है कि ब्राह्मणों और पाखंडी बाबाओं द्वारा पूजे जाने वाली देवियाँ काल्पनिक और बकवास है ब्राह्मणों के कमाई के लिए ही ब्राह्मणों ने पैदा किया है, दुर्गा, काली, सरस्वती, संतोषी आदि सब काल्पनिक हैं। उक्त पोस्ट को रायपुर राजस्व पटवारी संघ नामक समूह में पोस्ट किया गया है, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ब्राह्मणों द्वारा यह मनगढ़ंत बनाये गये प्रोडक्ट है। इनका कोई इतिहास नहीं है और ना ही मानव हित में कोई कार्य किया है। वहीँ इस अपमानजनक टिप्पणी से हिंदूवादी धर्मरक्षकों ने नाराजगी जताई है। साथ ही कहा है कि ऐसा अपमानजनक कृत्य हिंदू समाज बर्दाश्त नही करेगा। इस मामले में वीर हिन्दू परिषद और राष्ट्र बजरंग के कार्यकर्ताओं ने धरसींवा सीएसपी मिनिषा लाम्बा से मुलाकात कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने में रवि हिन्दुस्तानी, नितेश राव, अमर दुलानी सहित अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे।



