देह व्यापार के शक में स्पा सेंटरों में पुलिस का छापा, संचालकों को दिये सख्त निर्देश, सामने आई ये जानकारी….।

बिलासपुर : कई बार शहरों में चल रहे स्पा सेंटरों में देह व्यापार के कृत्य पकड़े है, ऐसे में शहर में स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार की गतिविधियों की आशंका को लेकर मंगलवार को पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान में जिलेभर के स्पा सेंटरों में एक साथ छापामार जांच की गई। इस दौरान पुलिस ने स्पा सेंटरों के रजिस्टरों की जांच की, दस्तावेज चेक किए गये। इसके अलावा कर्मचारियों व संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही वहां आने वाले ग्राहकों व स्टाफ की जानकारी रखने को कहा गया है। पुलिस की इस कार्यवाही से हड़कम्प मच गया।

इन सेंटरों में हुई जांच :

थाना तारबाहर क्षेत्र के द एलिमेंट स्पा (बंसीवाला बिल्डिंग), सनराइज स्पा (व्यापार विहार), खुशी स्पा (नारायण प्लाजा), वहीं थाना सरकंडा क्षेत्र के ईवा स्पा में छापामार कार्यवाही करते हुए सघन चेकिंग की गई। पुलिस ने सभी सेंटरों के अंदर काम करने वाले कर्मचारियों के दस्तावेजों की जांच की गई। जिसके बाद सभी कर्मचारी भारतीय पाये गये। साथ ही ग्राहकों की जानकारी रजिस्टर में दर्ज होने की स्थिति भी जांची गई। इस तरह पुलिस ने सभी संचालकों को नियमानुसार कार्य करने की भी सख्त हिदायत दी है।

कर्मचारियों को दी गई सख्त हिदायत :

इस कार्यवाही के दौरान स्पा संचालकों व स्टाफ को चेतावनी दी गई कि यदि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या संदिग्ध हरकत पाई जाती है तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही आने वाले प्रत्येक ग्राहक और स्टाफ की जानकारी दस्तावेज सहित सुरक्षित रखने की अनिवार्यता बताई गई है। पुलिस अफसरों ने कर्मचारियों को समझाईश देते हुए यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी जाये। ऐसे में सभी कार्यवाही की जद में आ सकते है।

सेंटरों की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत :

बिलासपुर शहर में स्पा सेंटरों की संख्या तेजी से बढ़ी है और अक्सर ऐसे सेंटरों की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की शिकायतें मिलती रही हैं। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने भी सख्ती के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में यह व्यापक कार्रवाई की गई, जिससे ऐसे प्रतिष्ठानों की पारदर्शिता बनी रहे और कोई अवैध कारोबार न पनप सके। स्पा सेंटरों की आड़ में कई बार देह व्यापार के मामले भी सामने आये है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अब सभी स्पा सेंटरों की निगरानी बढ़ा दी गई है। यदि भविष्य में किसी सेंटर में अनैतिक गतिविधियां पाई जाती हैं तो संचालक, स्टॉफ और संलिप्त ग्राहकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इस पूरी कार्यवाही के दौरान पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।